Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड में नहीं थम रहा है कोरोना का कहर,आज प्रदेश में आए 664 मामले,3 जिलों में कोरोना विस्फोट

देहरादून । उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 19 हजार 235 तक पहुंच गया है,आज प्रदेश में 664 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं । अभी तक कुल 13004 मरीज ठीक हो चुके हैं,वहीं 5912 एक्टिव केस प्रदेश में है,जिनका उपचार चल रहा है। 257 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की भी अब तक मौत हो चुकी है । आज फिर देहरादून, हरिद्वार और उधम सिंह नगर में कोरोना के अधिक मामले पाए गए है। उधम सिंह नगर में सबसे ज्यादा 183 मरीज मिले हैं, हरिद्वार में 126, देहरादून में 120, उत्तरकाशी में 46, टिहरी गढ़वाल में 26, रुद्रप्रयाग में 8, पिथौरागढ़ में 36,पौड़ी गढ़वाल में 20,नैनीताल में 39, चंपावत में पांच,चमोली में 24, बागेश्वर में चार और अल्मोड़ा में 27 नए कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं।

Exit mobile version