उत्तराखंड में कोरोना पर नियंत्रण की स्थिति में,रिकवरी रेट पहुंचा 89.05,देखिये हेल्थ बुलेटिन
देहरादून । उत्तराखंड में कोरोनावायरस अब नियंत्रण की स्थिति में आता हुआ नजर आ रहा है, जी हां जिस तरीके से उत्तराखंड में तेजी से अब कोरोनावायरस पर नियंत्रण आता हुआ नजर आ रहा है उससे कहा जा सकता है कि यदि अब कोरोना वायरस के उपायों पर प्रदेश वासियों ने ध्यान दिया तो फिर कोरोना मात उत्तराखंड दे देगा ।प्रदेश में आज कोरोना के 505 और नए मामले सामने आया है।इस तरह उत्तराखंड मे कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 59106 तक पहुँच गया है। प्रदेश में अभी तक 52632 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में मौजूदा कोरोना संक्रमितों के एक्टिव मामलों की संख्या 5085 तक पहुंच गई है,जो सबसे राहत की बात है। हकांकि राज्य में अभी तक 960 कोरोना पॉजिटिव मरीजो की मृत्यु चुकी है । लेकिन सबसे अच्छी बात ये है कि प्रदेश में रिकवरी रेट 89.05 पहुंच गया है।
आइए एक नजर डालते हैं, आज आए लेटेस्ट रिपोर्ट के कोरोना पॉजिटिव के जिलेवार आंकड़ो पर
देहरादून – 140
यूएसनगर – 52
नैनीताल – 49
पौड़ी – 47
चमोली – 39
हरिद्वार – 37
उत्तराकाशी – 30
पिथौरागढ़ – 26
रुद्रप्रयाग – 25
अल्मोड़ा – 24
टिहरी – 20
चंपावत – 08
बागेश्वर – 08