Apnu Uttarakhand

कोरोना पॉजिटिव कांग्रेस विधायक का गजब का जज्बा,जनता के मुद्दों को सदन में रखने के लिए फोन से सत्र में जुड़ने की मांग

देहरादून । उत्तराखंड में कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच कई विधायक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं । यहां तक कि 23 सितंबर से शुरू होने वाला उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र कोरोनावायरस महामारी के चलते 3 दिनों की बजाय मात्र 1 दिन का किया गया है। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल नेता प्रतिपक्ष इंद्रा हिरदेश समेत कई विधायक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं,जो एक दिवसीय मानसून सत्र का हिस्सा भी नहीं बन पाएंगे । लेकिन इन सबके बीच उम्रदराज विधायकों को वर्चुअल जोड़ने की तैयारी उत्तराखंड विधानसभा के द्वारा की गई है । लेकिन वह विधायक वर्चुअल माध्यम से भी सत्र का हिस्सा नहीं बन पाएंगे जो कोरोना पॉजिटिव है और उपचार करा रहे हैं । इन सबके बीच कांग्रेश के धारचूला से विधायक हरीश धामी भी कोरना पॉजिटिव पाए गए हैं,और वह उपचार करा रहे हैं । लेकिन अपने क्षेत्र के मुद्दों को बेबाकी से सदन में उठाने वाले हरीश धामी को सत्र के दौरान अपने क्षेत्र की समस्याओं को न उठाने का भी मलाल इस महामारी से जूझने के दौरान देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि हरीश धामी ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मांग की है कि ऐसी व्यवस्था भी बनाई जाए कि मोबाइल फोन के जरिए भी विधायक सत्र में प्रतिभाग कर सकें । यही नहीं सोशल मीडिया में पोस्ट के जरिए भी हरीश धामी ने अपने क्षेत्र की जनता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को जाहिर किया है, और लिखा है कि उनके क्षेत्र में आपदा से बड़ी त्रासदी आई हुई, जिसका सरकार के द्वारा कोई समाधान अभी तक नहीं किया गया है और पुनर्वास के लिए लोग तरस रहे हैं इन्हीं तमाम मुद्दों को लेकर वह सदन में अपनी बात रखना चाहते हैं। लेकिन सत्र में नहीं जुड़ेंगे तो कैसे आपदा प्रभवितो की बात सदन में रह पाएंगे । इसलिए वह मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि ऐसी व्यवस्था भी विधायकों के लिए बनाई जाए जिससे विधायक फोन से सत्र से जुड़ सकें।

Exit mobile version