Apnu Uttarakhand

ब्रेकिंग : उत्तराखंड स्वास्थ्य महानिदेशालय में कोरोना का वार, दो कर्मचारी पॉजिटिव, मचा हड़कंप

देहरादून : उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते कई दिनों से उत्तराखंड में मामले डरा देने और चिंता बढ़ा देने वाले हैं। बता दें कि बीते दिन मंगलवार को प्रदेश भर में 791 मामले सामने आए हैं जिससे एक बार फिर से उत्तराखंड में हड़कंप मच गया है। देहरादून में 300 से ज्यादा मामले सामने आए। स्कूलों में शिक्षक और छात्र भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। बता दें कि दून में कई कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।वहीं बता दें कि बड़ी खबर स्वास्थ्य महानिदेशालय से हैं.

जी हां बता दें कि स्वास्थ्य महानिदेशालय में दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अधिकारियों ने कर्मचारियों को आईसोलेट करवाया और पूरे कार्यालय को सैनिटाइज करवाया। वहीं कोरोना पॉजिटिव कर्मचारियों के सम्पर्क में आए कर्मचारियों का टेस्ट कराया गया है। महानिदेशालय में कर्मचारियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है और जो पॉजिटिवों के सम्पर्क में आए हैं उनको तुरंत आईसोलेट होने और कोरोना जांट कराने की अपील की गई है।

Exit mobile version