कोरोना वायरस महामारी का दौर जल्द होगा समाप्त,दिसम्बर तक आजाएगी वैक्सीन – सीएम
देहरादून । कोराना वायरस के महामारी का दौर जल्द समाप्त होगा ये बात उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कही है,मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्द्धन सिंह ने इस बात के स्पष्ट संकेत दिए है कि इस साल के अंत यानी दिसम्बर तक कोराना वायरस की वैक्सीन आ जाएंगी,मुख्यमंत्री का कहना है कि जब वैक्सीन आ जाएंगी तो उत्तराखंड को एक साथ 1 करेाड़ वैक्सीन तो नहीं मिल पाएंगी,लेकिन इस बात की तैयारियां की जा रही है प्राथमिकता के साथ ठीक तरिेके से वैक्सीनीसन हो जाएं इसकी रणनीति बनानी है। वहीं उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव का अमिति नेगी का कहना है कि केंद्र सरकार के द्धारा एक रोड़ मैप तैयार करने के लिए कहा गया है, कि किस तरह वैक्सीन जनता को दी जाएंगी, हर 15 दिन में इसको लेकर समीक्षा करने के लिए कहा गया है। एक प्रोटोकाॅल भी इसको लेकर बनेगा और एक साॅफटवेयर भी इसके लिए तैयार होगा कि कहां पर वैक्सीन दी जा रही है। यहां तक कि सबसे पहले केेंद्र सरकार के द्धारा तय किया गया है कि फ्रंट लाईन वरियर में काम करने वाले लोगों को वैक्सीन दी जाएंगी।