Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड: कोरोना का आज दिखा विकराल रूप,2 हजार से ज्यादा नए मामले आए सामने,प्रदेश में बढ़ी चिंताएं

देहरादून । उत्तराखंड में कोरोना वायरस अब अपना विकराल रूप दिन प्रतिदिन लेता जा रहा है, प्रदेश में आज कोरोनावायरस के 2078 नए मामले सामने आए हैं,जिससे प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं, प्रदेश में आज रिकॉर्ड मामले आने के साथ ही कोरोनावायरस के पॉजिटिव का आंकड़ा 40085 तक पहुंच गया है। जिसमें 26973 लोग ठीक हो चुके हैं,तो वही 478 लोगों की मौत भी कोरोनावायरस की वजह से हुई है। प्रदेश में एक्टिव केसों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है 12465 एक्टिव के इस समय अब प्रदेश में है । वही 878 कोरोना वायरस के मरीज को आज स्वस्थ होने के बाद घर भेजा गया है। अल्मोड़ा में आज कोरोना के 43 नए मामले सामने आए तो,वही बागेश्वर में 13 चमोली में 54, चंपावत में 19, देहरादून में 668, हरिद्वार में 289, नैनीताल में 231, पौड़ी गढ़वाल में 99, पिथौरागढ़ में 39, रुद्रप्रयाग में 13, टिहरी गढ़वाल में 146, उधम सिंह नगर में 397,उत्तरकाशी में 67 नए मामले सामने आए हैं। कुल मिलाकर देखिए तो कोरोना का विकराल रूप दिन प्रतिदिन उत्तराखंड में और बढ़ता जा रहा है इसलिए कुरना बचाव के उपायों को सभी लोगों को अपनाना चाहिए जिससे कि इस महामारी से बचा जा सके।

Exit mobile version