Apnu Uttarakhand

दून अस्पताल में कोरोटाइन्ट जमातियों की बत्तमीजी, पुलिस ने लिया संज्ञान

देहरादून । देहरादून के दून अस्पताल से बड़ी खबर सामने आ रही है, जी हां देहरादून के दून अस्पताल में जिन जमातियों को क्वॉरेंटाइन किया गया है, उनके अस्पताल के अंदर बदतमीजी करने की खबर सामने आ रही है, बदतमीजी भी ऐसी जिसको सुनकर आप हैरान हो जाएंगे । जी हां यह जमाती अलग-अलग जगहों से जमात में शामिल होकर देहरादून पहुंचे हैं । जिन्हें पुलिस के द्वारा दून अस्पताल में कोरोटाइन्ट किया गया है, लेकिन इनके व्यवहार से दून अस्पताल के कर्मचारी भी परेशान हो गए हैं । जमाती खाने को लेकर आपस में ही जहां झगड़ रहे हैं वही जो कर्मचारी खाना देने के लिए पहुंच रहे हैं उन पर वह थूक रहे। जो गंभीर प्रतीत होता है । खबर यह भी सामने आ रही है कि पुलिस ने इसका संज्ञान लिया है और जमातियों को सख्त लहजे में समझा दिया गया है कि वह बदतमीजी ना करें । सूत्रों की माने तो जमाती खाने को लेकर आपस में लड़ रहे हैं साथ ही थूक भी रहे। यहां तक कि जो कर्मचारी खाना देने के लिए पहुंच रहे हैं उन पर भी वह थूक रहे हैं दून अस्पताल में अभी तक 16 जमातियों को भर्ती किया गया है । जिनमें 10 को कल तो 6 को आज भर्ती किया गया है । 10 जमातियों के ब्लड सैंपल को आज कोराना की जांच के लिए भेजा गया हैंजबकि जल्द ही 6 और जमातियों के ब्लड सैंपल कोरना की जांच के लिए भेजे जाएंगे । बताया जा रहा है कि कल तक भर्ती सभी 16 जमातियों कि रिपोर्ट कोराना टेस्ट की आ जाएगी। जिसके बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी कि आखिर जिनको दून अस्पताल में क्वॉरेंटाइन के आ गया है उनकी क्या स्थिति है।

Exit mobile version