Apnu Uttarakhand

प्रवक्ता पदों पर प्रमोशन पाए शिक्षकों की काउंसलिंग शुरू,पहले दिन गैरहाजिर रही कई शिक्षक,निकाले जा रहे हैं कई मायने

देहरादून । उत्तराखंड शिक्षा विभाग में एलटी से प्रवक्ता पदों पर प्रमोशन पाएं शिक्षकों की काउंसलिंग शुरू हो गई है। 22 अक्टूबर तक काउंसलिंग की प्रक्रिया चलेगी। काउंसलिंग की प्रक्रिया के पहले दिन सामान्य शाखा में गणित के पदों पर काउंसलिंग की गई तो वही महिला शाखा के समस्त विषय के पदों पर भी काउंसलिंग की गई । काउंसलिंग के पहले दिन कई शिक्षक अनुपस्थित भी रहे सामान्य शाखा में गणित प्रवक्ता पदों 27 शिक्षक जहां अनुपस्थित रहे, वही हिंदी महिला शाखा के पदों पर पांच शिक्षिकाएं अनुपस्थित रही,तो इसी तरह अंग्रेजी में एक भौतिक विज्ञान में एक गणित में एक जीव विज्ञान में चार नागरिक शास्त्र में छह अर्थशास्त्र में दो इतिहास में एक भूगोल में 6 और गृह विज्ञान में 2 शिक्षिकाएं काउंसलिंग में अनुपस्थित रहे।

काउंसलिंग से अनुपस्थित रहने निकाले जा रहे है मायने

प्रवक्ता पदों पर पहले दिन हुई काउंसलिंग में 56 शिक्षक अनुपस्थित रहे हैं, जिसके कई मायने निकाले जा रहे हैं,कई लोगों का कहना है कि कई शिक्षक शिक्षा विभाग जहां भी शिक्षकों को नियुक्ति देगा वह वहां सेवा देने के लिए तैयार हैं,तो कई यह भी मायने निकाल रहे हैं, कि कुछ शिक्षक हो सकता है प्रमोशन को भी त्याग दें ,क्योंकि यदि वह काउंसलिंग में उपस्थित होते तो उन्हें स्कूल आवंटित किया जाता। अनुपस्थित रहने की स्थिति में शिक्षा विभाग उन्हें कहीं भी अगर दुर्गम में तैनाती देता है तो फिर वह प्रमोशन नहीं लेंगे और एलटी संवर्ग में ही अपनी मनचाही जगह सेवा देने के चलते एलटी में ही अपनी सेवाएं देंगे।

Exit mobile version