प्रवक्ताओं पदों पर काउंसलिंग की प्रक्रिया जारी,संकट में कई सौ गेस्ट टीचरों की नियुक्ति,आंदोलन का ऐलान
देहरादून। एलटी से प्रवक्ता पदों पर प्रमोशन पाएं शिक्षकों की जहां इन दिनों कांउसलिंग के प्रक्रिया जारी है,वहीं प्रवक्ता पदों पर प्रमोशन पाएं शिक्षकों की वजह से कई गेस्ट टीचरों की नौकरी हर दिन खतरे में पड़ रही है। जी हां शिक्षा निदेशालय में आज प्रमोशन पाएं शिक्षकों की कांउसलिंग का तीसरा दिन है। वहीं जिन स्कूलों में प्रवक्ता पदों पर गेस्ट टीचर काम कर रहे हैं,उन स्कूलों में प्रवक्ता पदों पर प्रमोशन पाएं शिक्षकों की नियुक्ति की वजह से गेस्ट टीचरों की नियुक्ति पर खतरा मंडराने लगा है। हांलाकि उत्तराखंड शिक्षा विभाग के द्धारा गेस्ट टीचरों को आश्वासत किया गया है कि प्रवक्ता पदों पर स्थाई शिक्षक मिलने से गेस्ट टीचरों को नौकरी से हटाया नहीं जाएगा। बल्कि ऐसे गेस्ट टीचरों को प्रवक्ता पदों पर उन स्कूलों में नियुक्ति दी जाएगी,जिन स्कूलों में पद रिक्त होंगे। ऐसे में माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री दौलत जगूड़ी का कहना है कि यदि प्रवक्ता पदों पर प्रमोशन पाएं शिक्षकों की वजह से जिन प्रवक्ता गेस्ट टीचरों की सेवाएं समाप्त की जा रही है,यदि उनका जल्द समायोजन नहीं होता है तो माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ जल्द आंदोलन शुरू करेगा। जिस तरह से गेस्ट टीचरों की सेवाएं प्रमोशन पाएं शिक्षकों की नियुक्ति गेस्ट टीचर वाले स्कूलों में हो रही है उससे करीब 1000 गेस्ट टीचरों की सेवाएं समाप्त हो जाएंगी।