Apnu Uttarakhand

विधुत उपभोक्ताओं के समस्याओं के लिए लगी कोर्ट,मौके पर ही कई समस्याओं का हुआ निराकरण

देहरादून । उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग द्वारा विद्युत वितरण मंडल कर्णप्रयाग क्षेत्रांतर्गत ( जनपद चमोली एवं रुद्रप्रयाग) के उपभोक्ताओं की विद्युत सम्बंधित समस्याओं के निराकरण हेतु विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच का गठन अक्टूबर 2019 में किया गया था । तब से लगातार मंच के लिए चुने गए उपभोक्ता सदस्य शशि भूषण मैठाणी एवं तकनीकी सदस्य भूपेंद्र कनेरी द्वारा रुद्रप्रयाग एवं जनपद चमोली में उपभोक्ताओं की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है । इसी क्रम में  सोमवार को विद्युत वितरण खण्ड गोपेश्वर( कोठियालसैण) में सी.जी.आर. एफ. कोर्ट लगाई गई । जिसमें कुरुड़, सुंग, जोशीमठ, औली, टँगसा,देवलधार, किरुली, व मैठाणा से उपभोक्ता मंच के सदस्यों के समक्ष अपनी समस्या रखने पहुँचे थे । उपभोक्ता सदस्य सी.जी.आर. एफ. शशि भूषण मैठाणी ने बताया 5 सदस्यों की मीटर, कनेक्शन व बिल से जुड़ी समस्याओं का विभागीय अधिकारियों द्वारा त्वरित निराकरण कर लिया गया । जबकि जोशीमठ से औली क्लिफ टॉप के स्वामी उपभोक्ता अतुल शर्मा, जोशीमठ नगर से उपभोक्ता दीपक साह, व विकासनगर घाट क्षेत्र के सुंग गांव के उपभोक्ता की समस्याओं की सुनवाई की गई । जिन पर तकनीकी सदस्य सी.जी.आर. एफ भूपेंद्र कनेरी ने तीनो मामलों में पूर्ण साक्ष्य न होने की दशा में कहा कि सुनवाई अगली तिथि पर की जाएगी । जबकि जोशीमठ चमोली के एक मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया गया है । सी.जी.आर. एफ. कोर्ट में विद्युत विभाग की तरफ से ए. ई. के एन मिश्रा, एस डी ओ नारायण सिंह चौहान व विभागीय अधिवक्ता गजपाल सिंह रावत मंच सम्मुख मौजूद रहे ।

Exit mobile version