बिजली का कनेक्शन काटने के नाम पर साइबर ठगी का खेल,ऊर्जा सचिव को भी आया मैसेज,सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने आम जनता से की अपील
देहरादून। साइबर फ्रॉड के नए-नए तरीके अब साइबर ठग अपना रहे हैं जिसके चलते अब बिजली के बिल भुगतान किए जाने को लेकर भी साइबर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं खास बात यह है कि उत्तराखंड के ऊर्जा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम तक को साइबर ठगों ने बिजली का बिल जमा न करने पर बिजली कनेक्शन काटे जाने का मैसेज फोन पर भेज दिया मैसेज पर एक नंबर भी दिया गया है जिस पर संपर्क करने को कहा जाता है,नंबर पर संपर्क करते ही एक ऐप डाउनलोड हो जाता है,जिसके माध्यम से सारी सूचनाएं फोन की ठगों तक पहुंच जाती है, इस तरह के वाक्य से लोग ठगी का शिकार भी हो रहे है, ऊर्जा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम का कहना है कि पहले भी एक रिटायर कर्मचारी के द्वारा उन्हें इसको लेकर कंप्लेंट की गई थी जिसके बाद उन्होंने ऊर्जा विभाग के एमडी के माध्यम से साइबर सेल में इसको लेकर मुकदमा दर्ज किया था, लेकिन अब उनके पास साइबर ठगों के द्वारा एक मैसेज प्राप्त हुआ है,जिसके बाद उन्होंने डीजीपी अशोक कुमार को भी मामले में तेजी लाने के लिए कहा है साथ ही आम लोगों से अपील भी ऊर्जा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने की है कि अगर किसी के पास इस तरीके का कोई मैसेज आता है तो वह उसका रिप्लाई ना करें, क्योंकि ऊर्जा विभाग की इस तरह की कोई पॉलिसी बिल जमा न करने पर कनेक्शन काटे जाने की रहती है कि जो 9:30 बजे कनेक्शन काटे जाने की धमकी दी जाए।