NH की लापरवाही से पुस्ता ढ़हने 3 लोगों की मौत,मजिस्ट्रेट जांच के आदेश,बड़ा सवाल क्या होगी कार्रवाई
देहरादून । टिहरी जिले के कुंजापरी में एक दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत ऑल वेदर रोड़ पर बने पुस्ते के गिरने की वजह से हो गई,जिसको लेकर मजिस्ट्रेड जांच के आदेश दिए गए है। नरेंद्र नगर विधायक और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने हादसे पर दुखः प्रकट करते हुए कहा है कि जो भी लोग इस हादसे के लिए दोषी होंगे उन पर कारवाई की जाएंगी। सुबोध उनियाल का कहना है कि 15 मीटर ऊँचाई और 2 मीटर चैड़ाई वाले पुस्ते को लेकर पहले से ही शिकायत की जा रही थी कि पुस्ते में मिट्टी ही मिट्टी भरी गई है, और इसी वजह से पुस्ता ढहा भी। इसलिए मामले पर मजिस्ट्रेड जांच के आदेश दिए गए। जो भी दोषी पाया जाएगा उसको बख्शा नहीं जाएगा।
NH के अधिकारियों की लापरवाही पर सवाल
ऋषिकेश-गंगोत्री राजमार्ग पर नरेंद्रनगर के पास हिंडोलाखाल क्षेत्र के खेड़ागाड़ गांव में मकान के ऊपर शुक्रवार को ऑलवेदर रोड की सुरक्षा दीवार गिरने से भाई-बहन समेत तीन जिंदा दब गए, जबकि एक ग्रामीण घायल हो गया। स्थानीय जनता का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को कई बार यहां पर सुरक्षा प्रबंध करने के लिए कहा, लेकिन उनकी तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने हादसे के कारणों की जांच के लिए उपजिलाधिकारी नरेंद्रनगर युक्ता मिश्र को जांच के आदेश दिए हैं। इस हादसे के बाद पीड़ित धर्म सिंह नेगी ने नरेंद्रनगर थाने में एनएच व एमजीसीपीएल कंपनी के छह अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। शुक्रवार तड़के चार बजे नरेंद्रनगर के पास खेड़ागाड़ गांव निवासी धर्म सिंह के मकान के ऊपर राष्ट्रीय राजमार्ग- 94 की सुरक्षा दीवार टूटने से मलबा आ गया। मलबे में मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया, जिसमें धर्म सिंह तो किसी तरह बाहर निकल आए, लेकिन मकान में सो रही उनकी बेटी विनीता (28 वर्ष), बेटा अंकित (19 वर्ष) और भांजी नीलम (22 वर्ष) मलबे में दब गए। हालांकि धर्म सिंह को भी हल्की चोट आई है। पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों ने जेसीबी और अन्य उपकरणों की मदद से मलबा हटाया तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। पीडि़त धर्म सिंह ने कहा कि मैंने एनएच के अधिकारियों को कई बार कहा कि यहां पर हमारे लिए खतरा है, ऐसे में सुरक्षा के उपाय किए जाएं। अधिकारियों ने मेरी बात नहीं सुनी। अधिकारियों की लापरवाही के कारण मेरा परिवार आज खत्म हो गया।