उत्तराखंड से बड़ी खबर

सिलक्यार टनल में पीएम मोदी की अध्यक्षता में लिए गए फैसले की अनदेखी,कांग्रेस ने उठाया सवाल,क्यों नहीं बना एस्केप चैनल

देहरादून। उत्तरकाशी के सिलक्यार में साढ़े 4 किलोमीटर की निर्माणाधीन टनल में भू धसाव के बाद टनल में फंसे श्रमिकों को निकालने के लिए जहां कई प्रयास किए जा रहे हैं,वहीं टनल के निर्माण को लेकर बरती गई अनियमितताओं को लेकर भी सवाल उठ रहे है,लेकिन कांग्रेस के द्वारा एक आरोप ऐसा लगाया जा रहा है,जो सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लिए गए फैसले की अनदेखी का है। 

 

उत्तरकाशी के सिलक्यार में साढ़े 4 किलोमीटर की निर्माणाधीन टनल में भू धसाव के बाद 41 श्रमिकों सकुशल बाहर निकलने को लेकर कई प्रयास किया जा रहे हैं वहीं टनल के निर्माण में बरती गई अनियमितताए भी सवालों के घेरे में है,वहीं कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के द्वारा एक ऐसा आरोप और कुछ सवाल केंद्र सरकार से पूछे गए हैं, जिनकी यदि अगर अनदेखी न हुई होती तो श्रमिकों को पहले दिन ही टनल से बाहर निकाल लिया जाता,धस्माना का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा केंद्रीय कैबिनेट बैठक में सिलक्यार टनल में एस्केप चैनल को भी मंजूरी प्रदान की गई थी,लेकिन सिलक्यार में टनल निर्माण के साथ स्केप चैनल नहीं बनाई गई जिस वजह से श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए कई प्रयास किए जा रहे है,लेकिन अगर स्केप चैनल बना होता तो पहले दिन ही श्रमिकों को बाहर निकाला लिया जाता। इसलिए लिए केंद्र सरकार के साथ केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से वह सवाल पूछते है कि जब टनल निर्माण के साथ स्केप चैनल बनाए जाने को पीएम की अध्यक्षता में मंजूरी मिली थी तो फिर एस्केप चैनल बनी क्यों नहीं।

क्या होती है एस्केप चैनल 

अब आपको स्केप चैनल के बारे में समझाते हैं कि आखिरकार टनल के साथ इसके चैनल क्यों मनाया जाता है,दरअसल टनल के निर्माण के साथ अगर किसी तरह का भू धसाव होने से टनल बंद हो जाती है,तो टनल की बगल में साथ साथ एक छोटी टनल बनाई जाती है,जिससे आपात स्थिति आने में इस्तेमाल किया जाता है,ताकि किसी तरह की बाधा न हो,इसी छोटी टनल को स्केप चैनल कहते है,जिसे सिलक्यार में भी मंजूरी मिली थी,जो टनल के साथ बनी नहीं है,इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस सवाल खड़े कर रही है,लेकिन बीजेपी कांग्रेस पर इस समय ऐसे सवाल खड़े न करने की सलाह दे रही है।

 

 कुल मिलाकर सवाल बड़ा है कि यही सिलक्यार टनल के साथ स्केप चैनल को मंजूरी मिली थी तो स्केप चैनल बना क्यों नहीं,यह वास्तव में जांच का भी विषय है,ऐसे में देखना यही होगा कि वास्तव में केंद्र सरकार इन पहलुओं को भी परखने के काम करेगी कि आखिर सिलक्यार में टनल के निर्माण के साथ स्केप चैनल क्यों नहीं बना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!