उत्तराखंड बोर्ड की 12 वीं परीक्षाओं को लेकर आज शाम को होगा फैसला,शिक्षा मंत्री लेंगे बैठक
देहरादून। उत्तराखंड बार्ड की 12 परीक्षओं को लेकर बड़ा अपडेट है,जी हां सीबीएसई की तर्ज पर उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षओं को स्थगति किया जा सकता है। परीक्षों को स्थगित किए जाने के निर्णय से पहले शिक्षा मंत्री अरविंद शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक में परीक्षओं के स्थगित किए जाने पर जहां फैसला लिया जा सकता है। वहीं परीक्षा स्थगित किए जाने के बाद किस तरह छात्रों को नम्बर दिए जाएंगे इस पर भी चर्चा हो सकती है। शाम साढ़े 5 बजे से शिक्षा मंत्री बैठक लेंगे। उत्तराखंड में हालांकि कोरान के मामलों में लगातार गिरावट भी दर्ज की जा रही है। ऐसे में बैठक में परीक्षा कराएं जाने के पहलू पर भी चर्चा हो सकती है,कि अगर परीक्षा की संभवना बनती है तो कब कैसे परीक्षा आयोजित हो सकती है। हांलाकि माना जा रहा है पीएम ने जिस तरह फैसला लिया है,ठीक उसी तरह उत्तराखंड सरकार भी फैसला ले सकती है। जैसे ही बोर्ड परीक्षा को लेकर कोई भी फैसला आएगा,आपको सबसे पहले अवगत करा दिया जाएगा।