देहरादून : सब्जी मंडी में 3 और कोरोना पॉजिटिव मरीज आए सामने,50 साल से ऊपर के व्यापारियों की मंडी में नो इंट्री,हफ्ते में दो दिन बन्द रहेगी मंडी
देहरादून: प्रदेश में कोरोना संक्रमण का तूफ़ान सा आ गया है। आज सुबह की रिपोर्ट्स के अनुसार देहरादून स्थिति निरंजन पुर सब्ज़ी मंडी में 3 और लोगो मे कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। जिसके बाद सब्ज़ी मंडी में संक्रमित मरीज़ों की संख्या 7 हो गयी है । यह सभी देहरादून से स्थानीय लोग है जो मण्डी में कार्यरत है। वहीँ इस संक्रमित मरीज़ों की फैमिली व सम्पर्क में आए हुए लोगों को भी पुलिस व स्वास्थ्य विभाग द्वारा टेस्टिंग व क्वारंटाइन करना जारी कर दिया है।
कोविड 19 की जांच की जांच रिपोर्ट जरूरी
हालाँकि मंडी सचिव थपलियाल का कहना है कि मंडी को कई बार पूरी तरह सेनिटाइज किया गया है। हर एक दुकान व गोदाम को सेनिटाइज किया गया है। जिसके बाद ही मंडी को 26 मई से फिर से सुचारु किया गया है। साथ ही समस्त व्यापारियों को यह भी निर्देश दिए गये है कि वे सभी एक सप्ताह में खुद व समस्त कामिकों का कोविड-19 की जांच सुनिश्चित करें ताकि मण्डी परिसर में कोविड-49 संकमण की संभावनाओं को दूर रखा जा सकें एवं मण्डी परिसर में व्यापारिक गतिविधियों सुचारू ढंग से संचालित होती रहें।
मंडी अध्यक्ष ने दिए निर्देश
वहीँ कृषि उत्पादन मण्डी समिति अध्यक्ष की तरफ से भी मण्डी के मुख्य द्वार पर एक आवश्यक सुचना भी लगाई गई है जिसमे समस्त व्यापारियों को सूचित किया गया है कि कोविद-19 जाँच रिपोर्ट प्रस्तुत करने पर ही उनको मण्डी परिसर में प्रवेश दिए जायेगा। वहीं मंडी अध्यक्ष का कहना कि मंडी में 50 साल से ऊपर के व्यापारियों के आने पर फिलहाल रोक लगा दी गयी है,साथ ही मंडी को रविवार के साथ ही बुधवार को बंद रखा जाएगा ताकि दो दिन मंडी सैनेटाइज किया जाए ।