Apnu Uttarakhand

देहरादून: बाज़ारों में धूल की वजह से परेशान व्यापारियों ने की मांग,नगर निगम से सुबह शाम पानी के छिड़काव की मांग

देहरादून। दीपावली के त्यौहार पर जहां कोविड – 19 के बाद बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है। वहीं देहरादून के पलटन और धामा वाला बाजार में स्मार्ट सिटी के कामों के चलते सड़कों में पड़े गड्डों और खुदी हुई सड़कों से धूल की वजह से दुकानदारों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। जिसको लेकर दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मसून ने नगर देहरादून से मांग की है कि धूल के समाधान के लिए नगर निगम सड़कों पर सबुह और शाम को पानी छिडके जिस वजह से धूल न उडे । दुकान दारों की माने तो धूल की वजह से जहां ग्राहक पटल और धामा वाल बाजर आने से बच रहे है,दुकानदरों के समान पर भी धूल ही धूल लग रही है। इसलिए वह नगर निगम से मांग करते है कि बाजार में सुबह और शाम को पानी का जूरूर छिड़काव करें। वहीं दुकानादों का कहना है कि अतिक्रमण की वजह से दुकानों को तोड़ने से दुकानों में लगे बार्ड हटा दिए गए है। जिससे ग्राहक भी मार्केट में भ्रमित हो रहे है कि वह किस दुकान में जाएं। 

Exit mobile version