Apnu Uttarakhand

27 और 28 जून को देहरादून में रहेगा लॉक डाउन,हफ्ते में दो दिन लॉक डाउन के मिले है अच्छे परिणाम – डीएम

देहरादून। राजधानी देहरादून में बढ़ते कोरोनावायरस के मामलों को देखते हुए जहां प्रदेश सरकार ने शनिवार और रविवार को राजधानी में लॉक डाउन करने का निर्णय लिया था,वही देहरादून के जिला अधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि शनिवार और रविवार को शहर बंद रखने के अच्छे परिणाम सामने आए । देहरादून सब्जी मंडी में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों पर जहां अंकुश लगा है,वही पिछले 1 हफ्ते से ऐसा कोई भी कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने नहीं आया है जिसका सोर्स पता ना लगा हो, 1 हफ्ते पहले देहरादून में कई ऐसे मामले सामने आ रहे थे जिनका सोर्स पता नहीं चल पा रहा था कि उन्हें कोरोनावायरस कहां से हुआ । ऐसे में राजधानी को 2 दिन लॉक डाउन करने का परिणाम बेहतर रहा है और कई राज्यों ने उसको अपने यहां लागू भी किया है । इसी के चलते इस बार भी शनिवार और रविवार को भी देहरादून शहर बंद रखा जाएगा इस तरह इस व्यवस्था को एक महीना हो जाएगा । जिसके बाद समीक्षा की जाएगी और उसके बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा।

Exit mobile version