Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड में 15 दिन का संपूर्ण लॉक डाउन लगाने की मांग,सचिवालय संघ ने मुख्यमंत्री से की मांग

देहरादून।  राज्य में कोरोना का प्रकोप निरंतर बढ़ने और राज्य सरकार के स्तर से हर संभव प्रयास एवं निर्देश जारी होने के उपरांत भी कोरोना पीड़ितों की संख्या घटने का नाम नहीं ले रही है तथा दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमितो की संख्या बढ़ रही है। प्रदेश का कार्मिक वर्ग हो अथवा आम जनमानस हर घर में कोई ना कोई कोरोना से पीड़ित होता जा रहा है तथा आंकड़े प्रत्यक्ष प्रमाण हैं कि कोरोना से मृतकों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। यद्यपि सरकार के स्तर से कार्मिक वर्ग एवं आम जनमानस की भीड़ को कम करने के लिए कार्यालयों में 50% की उपस्थिति एवं जनपदों में पहले 2:00 बजे तक तथा अब 12:00 बजे तक ही बाजार इत्यादि खुले रखने एवं इसके उपरांत लॉकडाउन लगाए जाने का प्रयास किया गया है किंतु उक्त के उपरांत भी कोरोना संक्रमण में कोई खास कमी नहीं आ पाई है। वर्तमान परिस्थितियों में प्रदेश में कोरोना पीड़ितो की संख्या निरंतर बढ़ने से सरकार के लिए यह समय यद्यपि चुनौतियों से भरा है तथापि सरकार को प्रदेश के सभी नागरिकों, कार्मिकों एवं उनके परिवार आदि की गहरी चिंता है, उसी चिंता को कम करने तथा प्रदेश में कोरोना संक्रमण के प्रकोप को रोकने के लिए कार्मिक सेवा संघ के प्रतिनिधि होने के नाते तथा उससे भी पहले प्रदेश के आम नागरिक होने के नाते इस विषम परिस्थिति में सभी कार्मिको व उनके परिवार के सदस्यों एवं प्रदेश के आम जनमानस के जीवन की रक्षा हेतु कोरोना महामारी के प्रकोप को कारगर रूप से नियंत्रित किए जाने तथा इस महामारी की चेन को तोड़ने के लिए प्रदेश में 15 दिन के संपूर्ण लॉकडाउन किए जाने का प्रबल अनुरोध सचिवालय संघ के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री सेे किया गयााआ है।  सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी का कहना है प्रदेश के नागरिकों के जीवन रक्षा के मूल्यों के संदर्भ में की गई मांग व अनुरोध को स्वीकार सरकार करें तथा महामारी की चेन को तोड़ने के लिए प्रदेश में गत वर्ष की भांति 15 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन घोषित किया जाय है ताकि आम जनमानस के साथ साथ प्रदेश के सभी अधिकारियो, कार्मिकों, शिक्षको और उनके आश्रित सदस्यो के स्वास्थ्य एवं जीवन की रक्षा किया जाना सम्भव हो सके।

 

Exit mobile version