Apnu Uttarakhand

Ukssc को भंग किये जाने की उठी मांग,पूर्व CM त्रिवेंद्र सिंह रावत का बड़ा बयान

देहरादून। उत्तराखंड में इन दिनों सेवा अधीनस्थ चयन आयोग की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं,कि आखिरकार कैसे सेवा अधिनस्थ चयन आयोग का पेपर लीक हो जाता है,आयोग के पेपर लीक होने पर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं नेताओं के साथ बेरोजगार युवाओं की भी सामने आ रही हैं। वहीं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने तो आयोग को भंग करने तक की सलाह सरकार को दे दी है। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि पेपर लीक होना चिंता का विषय है,और यह बेरोजगार युवाओं के साथ खिलवाड़। त्रिवेंद्र सिंह रावत आगे कहते हैं, कि एक समय उत्तर प्रदेश में भी आयोग का गठन प्रतियोगी परीक्षाओं को कराने को लेकर किया गया था। लेकिन उसमें भी तमाम तरह की इसी तरह की शिकायतें आई थी, जिसके बाद उसे भंग करना पड़ा था। इसलिए प्रदेश सरकार को भी सोचना चाहिए कि अगर इस तरीके के पेपर लीक हो रहे हैं तो क्या आयोग को भंग किया जाना चाहिए।

Exit mobile version