केंद्रीय शिक्षा मंत्री से मिले हरक,कोटद्वार में केंद्रीय विद्यालय खोलने की मांग
देहरादून। नई दिल्ली दौरे के दौरान प्रदेश के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से मुलाकात कर कोटद्वार में केंद्रीय विद्यालय को शीघ्र संचालित करने हेतु अनुरोध किया जिस पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री द्वारा सहमति प्रदान की गयी। हरक सिंह रावत द्वरा केंद्रीय शिक्षा मंत्री धमेन्द्र प्रधान को पौड़ी जनपद में सैन्य भूमि की महत्वता से अवगत कराते हुए बताया कि कोटद्वार लगे लैंसडौन क्षेत्र में गढ़वाल राइफल्स का मुख्यालय होने के कारण कोटद्वार के 40 प्रतिशत भूभाग पर भूतपूर्व सैनिक निवास करते है।