Apnu Uttarakhand

मुजफ्फरनगर कांड के दोषियों को सजा दिलाने की मांग,उत्तराखंड और यूपी के मुख्यमंत्रियों से लगाई गयी गुहार

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और पूर्व राज्य मंत्री धीरेंद्र प्रताप ने आज मुजफ्फरनगर रामपुर तिराहे पर स्थित उत्तराखंड शहीद स्मारक पर गये और मुजफ्फरनगर कांड के उत्तराखंडी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की । मुजफ्फरनगर कांड की 26 वी बरसी के मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि जब तक 2 अक्टूबर 1994 के मुजफ्फरनगर कांड के दोषियों को सजा नहीं मिलती उत्तराखंडी चैन से नहीं बैठेंगे। उन्होंने इस मौके पर अनेक राज्य आन्दोलन कारियों के साथ शहीद स्मारक पर दिवंगत शहीदों की याद में सत्याग्रह किया और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जो उत्तराखंड के रहने वाले हैं दोनों से मुजफ्फरनगर कांड के दोषियों को सजा दिलाने हेतु “एक नया जांच आयोग” गठित की जाने की मांग की। इससे पूर्व धीरेंद्र प्रताप ने उत्तराखंड राज्य के नवनियुक्त कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह का शहीद स्मारक आने पर स्वागत किया। इस मौके पर शहीद स्मारक के प्रभारी पंडित महावीर शर्मा भी उनके साथ थे। उल्लेखनीय है कि धीरेंद्र प्रताप ने उत्तराखंड के तमाम 13 जिलों में और दिल्ली में व देश के अन्य हिस्सों में मुजफ्फरनगर कांड की आज 26 वी बरसी के अवसर पर तमाम राज्य आंदोलनकारियों से राज्य आंदोलनकारियों के सबसे बड़े संगठन चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के माध्यम से मुजफ्फरनगर कांड के दोषियों को सजा ना मिलने के विरोध में”काला दिवस “मनाने का ऐलान किया था।

Exit mobile version