दबाव बनाकर नहीं,बातचीत के माध्यम से निकलता हैं मांगों का समाधान – शिक्षा महानिदेशक
देहरादून। उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में पढा रहे गेस्ट टीचरों के द्वारा 5 सितंबर यानी कि शिक्षक दिवस के अवसर पर विधानसभा घेराव का ऐलान किया गया है, लेकिन विधानसभा घेराव से पहले गेस्ट टीचरों के द्वारा शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी की मौजूदगी में शिक्षा विभाग के आलाधिकारियों के साथ अपने सुरक्षित भविष्य को लेकर भी बातचीत की गई,जिसमें कई राज्यों में गेस्ट टीचरों के सुरक्षित भविष्य का उदाहरण देते हुए गेस्ट टीचरों ने उत्तराखंड में भी अपने भविष्य को सुरक्षित किए जाने की मांग रखी है,हालांकि बैठक के बाद गेस्ट टीचर संतुष्ट नजर नहीं आए और 5 सितंबर को विधानसभा कूच का ऐलान गेस्ट टीचरों के द्वारा किया गया है, लेकिन शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी का कहना है कि अन्य राज्यों का जो उदाहरण गेस्ट टीचरों के द्वारा दिया गया है, इसका परीक्षण शासन स्तर पर किए जाने का आश्वासन दिया गया है, लेकिन गेस्ट टीचर दबाव बनाकर रास्ता निकालना चाहते हैं, जो सही नहीं है बातचीत और बैठकर ही समाधान निकाला जा सकता है।