Apnu Uttarakhand

काउंसलिंग के माध्यम से होगी अटल उत्कृष्ट स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती,शिक्षकों को मिलेंगे खास लाभ

देहरादून। उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर है,शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने अधिकारियों की बैठक लेते हुए अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती के लिए स्क्रीनिंग के रिजल्ट के बाद काउंसलिंग के माध्यम से अटल उत्कृष्ट स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती के निर्देश शिक्षा विभाग को दिए गए हैं। साथ ही अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती को लेकर नियमावली बनाने के भी निर्देश दिए गए हैं,दुर्गम के अटल उत्कृष्ट स्कूलों में सेवाएं देने वाले शिक्षकों को विशेष लाभ और सुविधाएं सरकार दे सकती है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने इसके लिए 3 दिन के भीतर नियमावली बनाने के निर्देश शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। माना जा रहा है कि दुर्गम की अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में सेवाएं देने वाले शिक्षकों को सरकार विशेष लाभ दे सकती है साथी शिक्षा मंत्री पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि दुर्गम के अटल उत्कृष्ट विद्यालय में 1 साल की सेवा दुर्गम की दूसरी मानी जाएगी।

खाली पदों पर जल्द होगी विज्ञप्ति जारी

राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों में खाली शिक्षकों के पदों को भरने के निर्देश शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने दिए हैं, जिसके लिए जल्द ही राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में खाली पड़े शिक्षकों के पद के लिए विज्ञप्ति जारी की जाएगी।

Exit mobile version