Apnu Uttarakhand

ऑक्सीजन समेत अस्पतालों में तमाम उपकरणों की खरीद के लिए आगे आए देवप्रयाग विधायक,अस्पतालों को जारी की राशि

देहरादून। कोविड महामारी से जंग जीतने के लिए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सभी विधायकों से अपनी विधायक निधि से एक  – एक करोड़ रुपए खर्च करने के निर्देश स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए दिए हैं जिसका असर दिखने को भी मिल रहा है कल जहां रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने अपनी विधायक निधि से 1 करोड़ रुपये ICU बेड बनाने के लिए जारी करने के निर्देश जिला अधिकारी को दे दिए थे,वहीं देवप्रयाग से भाजपा विधायक विनोद कंडारी ने भी अपनी विधायक निधि से 20 लाख रुपए की धनराशि हिंडोलाखाल सीएससी और कृतिनगर सीएससी में खर्च करने के लिए अपनी स्वीकृति दे दी है इस धनराशि से आवश्यक उपकरण,आक्सीजन, वैक्सीन, दवाइयां, के साथ – साथ मास्क, सैनिटाइजर, पीपीई किट खरीदे जाने को विनायक विधायक विनोद ने  स्वीकृति दी है विधायक का कहना है कि जैसे-जैसे उनके विधानसभा क्षेत्र में कोविड के खत्मे के लिए उपकरणों की आवश्यकता पड़ेगी वह अपनी विधायक निधि से खर्चा करते रहेंगे।

Exit mobile version