देहरादून के मेयर भी आए कोरोना की चपेट में, सोशल मीडिया के माध्यम से पॉजिटिव होने की भी जानकारी
देहरादून : उत्तराखंड में सबसे ज्यादा कोरोना का कहर देहरादून में बरप रहा है। आए दिन देहरादून में 2-ढाई हजार से भी ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। बड़ी खबर देहरादून से है जहां मेयर सुनील उनियाल गामा भी कोरोना संक्रमण से नहीं बच पाए। जी हां बता दें कि देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गाना कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी जानकारी खुद मेयर ने ट्वीट कर दी है।मेयर ने ट्वीट कर लिखा कि कुछ प्रारंभिक लक्षण दिखने पर मैंने अपना आरटी पीसीआर टेस्ट करवाया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है मैं डॉक्टर की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हुआ हूं फिलहाल मैं स्वस्थ हूं। गामा ने हा कि आप सभी के आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं से जन सेवा के कार्य में बहुत जल्द लौटूंगा। विगत कुछ दिनों से मेरे संपर्क में आने वाले सभी जनों से निवेदन है कि कृपया अपना टेस्ट करवा ले एवं स्वास्थ्य का विशेष ध्यान दें।