नैनीताल लोक सभा सीट से धामी ने की दावेदारी,तीसरी बार विधायक होने के नाते दावेदारी करूंगा पेश
देहरादून। धारचूला से कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने नैनीताल लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर दावेदारी पेश करने की बात कही है,कांग्रेस विधायक हरीश धामी का कहना है तीसरी बार वह विधायक है, इसलिए उन्हें लगता है कि लोकसभा सीट के लिए उनकी दावेदारी होनी चाहिए। पार्टी यदि उन्हें टिकट देती है तो वह 101 परसेंट चुनाव लड़ेंगे और धारचूला मुनस्यारी की आवाज को लोकसभा में उठाने का काम करेंगे। आपको बता दें कि पिछली बार नैनीताल लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत केंद्र राज्य मंत्री अजय भट्ट के खिलाफ चुनाव लड़े थे,जिसमें अजय भट्ट उत्तराखंड में सबसे ज्यादा वोटों से सांसद भी जीते थे, लेकिन नैनीताल लोकसभा सीट पर अब कांग्रेस में कई नेताओं की जहां नजर है, तो वही हरीश धामी ने नैनीताल लोकसभा सीट से दावा ठोक कर कांग्रेस के कई नेताओं की मुश्किलें बढ़ाने का काम कर दिया है।