Monday, November 25, 2024
Latest:
उत्तराखंड से बड़ी खबर

सीएम पद की शपथ लेते ही धामी का बड़ा ऐलान,बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने को लेकर किया ऐलान

देहरादून । उत्तराखंड के 11वें सीएम के रूप में पुष्कर सिंह धामी ने आज पद और गोपनियता की शपथ ली. धामी के साथ 11 नेताओं ने भी मंत्री पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण के बाद पहली बार मीडिया से मुखातिब होते हुए सीएम ने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी और उत्तराखंड की जनता का सबसे पहले धन्यवाद व्यक्त करना चाहता हूं.

मेरी पार्टी ने एक ऐसे नौजवान को मौका दिया, जो एक सामान्य और सैनिक के परिवार में पैदा हुआ. मेरी कोई राजनीतिक पृष्टिभूमि नहीं थी. उसके बावजूद भी पार्टी ने मुझे मुख्य सेवक के रूप में काम करने का अवसर दिया. मैं लंबे समय से छात्र राजनीति में रहा हूं. अखिल भारतीय विधार्थी परिषद का कार्यकर्ता और युवा मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष रहा हूं, मैंने लगातार नौजवानों के बीच काम किया है.

कोरोना संकट की वजह से जो प्रदेश के नौजवानों के सामने रोजगार का संकट खड़ा हुआ है. राज्य के अंदर कोरोना संक्रमण के कारण हर क्षेत्र प्रभावित हुआ है. चारधाम यात्रा ठप होने से पर्यटन व्यवसायी से जुडे़ लोगों के सामने संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में हमारा प्रयास होगा कि हम उसे रास्ते पर लाए. हमारे प्रदेश के लिए पर्यटन और चारधाम यात्रा को चलाना अति आवश्यक है. साथ ही धामी ने कहा कि बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए सभी खाली पदों को भरेंगे. साथ ही नौजवानों को रोजगार से जोड़ने का काम करेंगे.

वहीं, कैबिनेट को लेकर सीएम धामी ने कहा कि सभी एक से एक और काबिल हैं. इसलिए सब पूरी क्षमता से काम कर पाएं, इसके लिए सभी को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. निश्चित रूप से इसका प्रभाव दिखाई देगा.

वहीं, मिशन 2022 को लेकर उन्होंने कहा कि मैं लंबे समय से प्रदेश के कोने-कोने से वाकिफ हूं. मैं यहां कि भौगोलिक परिस्थियों को जानता हूं. मैं एक सैनिक परिवार में पैदा हुआ हूं. पिथौरागढ़ के सीमांत क्षेत्र में कक्षा 5वीं तक की पढ़ाई की है. उसके बाद भारत नेपाल सीमा पर बसा खटीमा मेरी कर्मस्थली रही है. इसके अलावा नौजवानों के बीच में रहा हूं. इसलिए यहां कि समस्याओं को अच्छे से जानता हूं. उन समस्याओं के समाधान के लिए लोगों के बीच में जाऊंगा. हमारी सरकार जनता के द्वार तक जाएगी.

वहीं, उन्हें सीएम बनाए जाने को लेकर पार्टी के कई नेताओं की नाराजगी पर उन्होंने कहा कि कोई भी नाराज नहीं था. ये मीडिया के लोगों ने ही उन सबको नाराज कर रखा था. कोई नाराज दिखा क्या आपको यहां? मैं उम्र में छोटा हूं और सब मुझसे बड़े अनुभवी हैं. सब मेरे वरिष्ठ हैं, लेकिन मेरी पार्टी जो मेरी मां है, जिसने मुझे सेवा करने का अवसर प्रदान किया है. ऐसे में मेरी जिम्मेदारी बनती है कि मैं अपने सब वरिष्ठों का आदरपूर्वक और छोटे को स्नेहपूर्वक साथ में लेकर पार्टी और प्रदेश के काम को आगे बढ़ाऊं.

बेरोजगारी और पलायन के मुद्दे पर धामी ने कहा कि निश्चित रूप से युवाओं की मुझसे अपेक्षाएं हैं. साथ ही मेरी पार्टी की भी मुझसे उम्मीदें हैं. मैं प्रदेश के नौजवानों और पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा. हमारा मूलमंत्र है कि सरकार जनता के साझेदार के रूप में काम करेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!