Apnu Uttarakhand

श्रीनगर की जनता को धन सिंह ने दी बड़ी सौगात,पानी के मीटर चलने के बाद भी मिलेगा निःशुल्क पानी

देहरादून। श्रीनगर क्षेत्र की जनता को नव गठित सरकार ने बड़ी सौगात बड़ी सौगात देते हुये प्रत्येक माह 20 हजार लीटर निःशुल्क पानी देने का शासनादेश जारी कर दिया है। क्षेत्र के विधायक और सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने श्रीनगर को पहली सौगात देकर लोगों को बड़ी राहत दी है।

कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मीडिया को जारी एक बयान में कहा कि चुनाव पूर्व श्रीनगर की जनता को पानी के बिलों में भारी वृद्धि को देखते हुए कैबिनेट में 20 हजार लीटर पानी निशुल्क देने का फैसला लिया गया था लेकिन राज्य में आदर्श आचार सहिंता लागू हो जाने से इसको लेकर शासनादेश नहीं हो पाया था। डॉ रावत ने कहा कि नई सरकार गठन के बाद उन्होंने जल संस्थान के उच्चाधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिये जिसके फलस्वरूप निःशुल्क पेयजल उपलब्ध कराने का शासनादेश जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से श्रीनगर क्षेत्र की जनता को पानी के बिलों से बड़ी राहत मिलेगी। साथ ही डॉ. रावत ने कहा कि श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव से पहले लोगों से किये गये सभी वायदों को समय से पहले ही पूरा कर दिया जाएगा। साथ ही श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिये निरंतर प्रयास किया जाएगा।

 

Exit mobile version