Apnu Uttarakhand

धन सिंह रावत ने एक झटके में सभी एटैचमेंट किए खत्म, शिक्षा विभाग में एटैचमेंट को लेकर दिया बड़ा बयान

देहरादून। सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत के निर्देश पर सहकारिता विभाग में अटैचमेंट पाने वाले कार्मिकों को झटका लगा है,सहकारिता विभाग ने सभी अटैचमेंट को खत्म कर दिया, सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि कोरोना की वजह से दो साल ट्रांसफर नहीं हो पाए,जिसकी वजह से इस साल ट्रांसफर होने से पहले अटैचमेंट को खत्म किया गया है,ताकि कार्मिकों की सही स्थिति का मूल्यांकन होगा कि कहां पर रिक्तियां हैं और उन रिक्तियों को भरा जाए। माना जा रहा है कि 50 से ज्यादा कार्मिकों की अटैचमेंट आदेश आने के बाद खत्म हुए हैं।

शिक्षा विभाग में एटैचमेंट व्यवस्था को लेकर दिया बयान

वहीं शिक्षा विभाग में सबसे ज्यादा अटैचमेंट की व्यवस्था देखने को मिलती है जिसको लेकर शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि अक्षरशह से शिक्षा विभाग में भी यह फार्मूला लागू होता है और तबादला सत्र के शुरू होने के साथ ही सभी अटैचमेंट खत्म कर दिए जाते हैं।

 

 

Exit mobile version