Apnu Uttarakhand

धन सिंह रावत के जवाबों से विधायक नजर आए संतुष्ट,लापरवाही की मुद्दे पर होगी करवाई,शिक्षा विभाग में जल्द युवाओं को मिलेगा रोजगार

देहरादून।  धामी सरकार के कई मंत्री जहां प्रश्न कल के दौरान विधायकों के सवाल में फंसते हुए नजर आए तो वहीं विधानसभा सत्र के चौथे दिन शिक्षा स्वास्थ्य और सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत के द्वारा अपने विभागों के सवालों का जिस बेबाकी से जवाब दिया गया उसे विधायक अपने पूछे गए सवालों से ज्यादातर संतुष्ट नजर आए कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि उनकी सरकार बेहतर काम कर रही है और यही वजह है कि उनके द्वारा जो जवाब सदन में दिए गए उनसे विधायक संतुष्ट नजर आए।

डॉक्टरों पर होगी करावई

टिहरी जनपद के विधानसभा क्षेत्र प्रताप नगर में कुछ दिनों पूर्व सीएससी चौंड से जिला अस्पताल बौराड़ी को रेफर की गई ग्राम हेरवालगांव की दो गर्भवती महिलाओं की मृत्यु का मामला प्रताप नगर से कांग्रेस विधायक विक्रम सिंह नेगी ने सदन में जब उठाया तो स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने भी सदन में डॉक्टरों की लापरवाही को स्वीकार। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि सीएससी मैं तीन शिक्षकों की तैनाती है लेकिन तीनों चिकित्सकों की अनुपस्थित इस दौरान देखने को मिली जिस पर रिपोर्ट के आधार पर डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई अब की जा रही है।

 वहीं कांग्रेस विधायक विक्रम सिंह नेगी का कहना है कि पहाड़ों में स्वास्थ्य विभाग की सेवाएं सुधार नहीं पा रही है, और यही वजह है कि उनके विधानसभा क्षेत्र में इस तरह का मामला सामने आया है,जो की निंदनीय है, हालांकि अब स्वास्थ्य मंत्री कार्रवाई की बात कर रहे हैं लेकिन 24 वर्ष उत्तराखंड को बने हो गए हैं स्वास्थ्य व्यवस्था पटरी पर आई हुई नजर नहीं आ रही है।

 

कांग्रेस विधायक ममता राकेश ने शिक्षा विभाग में BRC और CRC के पदों की नियुक्ति का मामला

पदों में भर्ती को लेकर उठाया आरक्षण का मामला

आउटसोर्सिंग से पदों को भरने का बताया गलत

शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का जवाब

सरकारी नौकरी में क्षैतिज आरक्षण की तरह BRC और CRC के पदों पर मिलेगा आरक्षण

पहले शिक्षकों को मिलता था BRC और के CRC पदों पर मौका

अब बेरोजगार युवाओं को मिलेगा BRC और CRC के पदों पर काम करने का मौका

कांग्रेस विधायक ममता राकेश ने सरकार के अधीन सार्वजनिक उपक्रमों में कार्यरत क्रामिको के लिए गोल्डन कार्ड योजना लागू किए जाने का सवाल

स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने दिया जवाब अभी तक प्रदेश में 4 लाख 97 हजार गोल्डन कार्ड बने

इस दौरान 1 लाख 15 हजार 98 मरीजों का इलाज किया गया- स्वास्थ्य मंत्री

टनल निर्माण में अगर कोई घायल होता है तो उसका इलाज भी गोल्डन कार्ड योजना में होगा- स्वास्थ्य मंत्री

प्रदेश में जितने भी प्राधिकरण है उनके कार्मिकों को भी गोल्ड कार्ड की सौगात सरकार देने जा रही है

शिक्षा विभाग में चतुर्थ श्रेणी के पदों की नियुक्ति का भुवन कापड़ी ने उठाया मुद्दा

शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने दिया जवाब

2364 चतुर्थ श्रेणी के पदों की नियुक्ति गतिमान

आउटसोर्सिंग पदों के जरिए होगी नियुक्ति

कांग्रेस विधायक वीरेंद्र जातई ने प्रदेश में कैंसर मरीजों के लिए क्या मुफ्त इलाज की कोई योजना है सरकार के पास है

कैंसर में कई जांच ऐसी है, जिसका शुल्क लिया जाता है

कैंसर का पूर्ण इलाज सरकार कब तक फ्री करेगी – वीरेंद्र जाती

62 हजार से ज्यादा कैंसर मरीजों का इलाज निशुल्क हुआ- स्वास्थ्य मंत्री

166 करोड़ रू खर्च किए चुके है- स्वास्थ्य मंत्री

डायलिसिस का इलाज प्रदेश में बिल्कुल फ्री किया जाता है- स्वास्थ्य मंत्री

2 हजार करोड़ से ज्यादा आयुष्मान योजना पर खर्च किया जा चुका है- स्वास्थ्य मंत्री

Exit mobile version