Apnu Uttarakhand

धस्माना की चेतावनी का हुआ असर,पीआरडी जवानों के खाते में आया वेतन

देहरादून ।  उत्तराखंड की सरकार पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना की मंगलवार को घण्टाघर पर डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा के सामने धरने व अनशन पर बैठने की चेतावनी का असर पड़ गया और आज 71 पीआरडी जवानों का तीन महीनों के वेतन उनके खातों में आ गया। विदित हो कि देहरादून के आमवाला स्थित कोविड केयर सेंटर में तैनात 71 पीआरडी जवानों को तीन महीनों से वेतन नहीं मिल रहा था,इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने दो सप्ताह पूर्व राज्य के मुख्यमंत्री  तीरथ सिंह रावत से वार्ता कर जवानों का वेतन तुरंत जारी करने की मांग की थी और इस बाबत पत्र भी लिखा था जिस पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक आश्वासन भी दिया था किंतु पंद्रह दिन बीत जाने पर भी जब वेतन जारी नहीं हुआ तो कल धस्माना ने तल्ख अंदाज़ में मंगलवार को धरना व अनशन की चेतावनी देते हुए सोमवार तक वेतन जारी करने की मांग का पत्र मुख्यमंत्री को भेजा। चेतावनी का असर दिखा और आज स्वयं पीआरडी व एसडीआरएफ के अधिकारियों ने धस्माना को फोन से वेतन जारी होने की सूचना दी व अनशन पर नहीं बैठने का अनुरोध किया धस्माना ने पीआरडी जवानों से इस सूचना की सत्यता पता की व सूचना सही पाने पर अपना अनशन व धरने का कार्यक्रम रद्द कर दिया। धस्माना ने कहा कि सरकार को चाहिए कि भविष्य में इन अल्प वेतन कर्मचारियों को समय पर वेतन मिले।

Exit mobile version