Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड में पहला दिव्य दरबार लगाएंगे धीरेंद्र शास्त्री,लाखों की भीड़ आने का अनुमान,सीएम धामी भी होंगे शामिल

देहरादून। आगामी 4 नवंबर को राजधानी देहरादून में बागेश्‍वर धाम के पीठाधीश्‍वर धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री का दरबार लगने जा रहा है। श्री पशुपतिनाथ मंदिर भारत चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में आयोजित किए जा रहे इस कार्यक्रम में दूर-दूर से लाखों भक्‍त आएंगे। कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वामी चिदानंद सरस्वती भी शामिल होंगे इसके अलावा प्रदेश सरकार के मंत्रियों संसद और विधायकों की भी वहां पर मौजूदगी रहेगी। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। कार्यक्रम के संयोजक दीपक बाली ने जानकारी देते हुए बताया कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 4 नवंबर को शाम 4:00 बजे से रात 11:00 बजे तक रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में उपस्थित भक्तों से वार्ता करेंगे। धीरेंद्र शास्त्री यहां पौड़ी जिले में देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत की याद में एक भव्य मंदिर निर्माण की आधारशिला भी रखेंगे। इस मंदिर में भगवान पशुपति नाथ की मूर्ति स्‍थापित की जाएगी, जो नेपाल से लाई जाएगी। कार्यक्रम के संयोजक ने बताया कि 2 नवंबर को सुबह 10:00 बजे सनातन कलश यात्रा का निकाली जाएगी और 3 नवंबर को राष्ट्रभृत महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। दिव्या दरबार को आयोजित कर रहे लोगों की माने तो लाखों की भीड़ दिव्य दरबार में उमड़ेगी, जिसके लिए व्यवस्था बनाई जा रही है। आम जनता की सीधे एंट्री दिव्य दरबार मे होगी। दिव्य दरबार देहरादून के रायपुर में स्पोर्ट्स मैदान में आयोजित होगा।

Exit mobile version