उत्तराखंड से बड़ी खबर

शिक्षकों की मांग को लेकर देर शांय शिक्षा महानिदेशक ने ली बैठक,कई बिंदुओं पर बनी बात

देहरादून । राजकीय शिक्षक संघ के द्वारा शिक्षकों की मांग को लेकर जो आंदोलन जारी है। वहीं शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी के द्वारा एक बार फिर आज देर शाम राजकीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष राम सिंह चौहान और प्रांतीय महामंत्री रमेश पनौली के साथ बैठक की गई है,जिसमे कई बिंदुओं पर बात हुई है। क्या कुछ बात बैठक में हुई है इसकी जानकारी शोसल मीडिया पर खुद राम सिंह चौहान ने शेयर की है। जो इस प्रकार है।

 

सम्मानित साथियों सादर प्रणाम, जैसा कि सुबह अवगत कराया गया था कि व्यस्तता के कारण माननीय मुख्यमंत्री जी और महानिदेशक जी कल ही राजधानी आये हैं और आज ही तत्क्रम में महानिदेशक जी ने सांयकाल छः बजे मुझे और महामंत्री जी को बुलाया और माननीय मंत्री शिक्षा जी के साथ सहमति बने बिन्दु पर प्रगति बताई ।

 

1-पदोन्नति के संदर्भ में विभाग ने ट्रिब्युनल में विशेष याचिका दाखिल की है जिसकी निर्धारित तिथि अभी नहीं मिली संभवतः यथाशीघ्र मिलेगी और रिज़ल्ट भी सकारात्मक आयेगा ऐसा विश्वास जताया गया ।

 

2-5400/राजपत्रित की शासन की सारी पृच्छायें पूरी कर ली गई है जल्दी ही आदेश निर्गत का आश्वासन

 

3-अन्तर्मंडलीय स्थानांतरण पर कुछ और पृच्छा शासन की हैं जो कल अपर निदेशक माध्यमिक जी दे देंगे

 

4-यात्रा अवकाश या माता-पिता के निधन पर एक बार 15 दिन का अवकाश में से कोई एक पर संभावना बन रही है परन्तु द्वितीय चरण में

प्रधानाचार्य भर्ती का विरोध कोई समभाव रास्ता तलाश जायेगा

चयन प्रोन्नति पर एक वेतन वृद्धि अपने अंतिम चरण में कल महानिदेशक जी स्वयं वित से वार्ता करेंगे के साथ प्रथम चरण की बैठक समाप्त हुई द्वितीय चरण की कल हो सकती है जो महत्वपूर्ण होगी ।सम्मानित साथियों निश्चिंत रहें किसी का भी उत्पीड़न नहीं होगा यह विश्वास आपकी प्रांतीय कार्यकारिणी आपको देती है ।बैठक 6-20 सांय से 7-15 सांय तक चली,बैठक में डॉ मुकुल सती जी महावीर बिष्ट जी अपर निदेशक तथा महानिदेशक जी तथा दूरभाष पर सचिव विद्धालयी शिक्षा जी एवम् अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे ॥अटल स्कूलों के संदर्भ में शनिवार को बैठक होगी और सोमवार या मंगल तक पदास्थापना धन्यवाद प्रांतीय कार्यकारिणी राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!