एलटी से प्रवक्ता पदों पर प्रमोशन की अड़चन दूर करने को लेकर शिक्षा महानिदेशक ने ली बैठक,शासन को भेजी जाएगी रिपार्ट
देहरादून। एलटी से प्रवक्ता पदों पर प्रमोशन की अड़चन को लेकर शिक्षा सचिव रविनाथ रमन के निर्देश के बाद आज शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी के द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक शिक्षा निदेशालय में ली गई, जिसमें एलटी से प्रवक्ता पदों पर प्रमोशन को लेकर मंथन हुआ कि उस अड़चन को कैसे दूर किया जाए, जिसकी वजह से प्रमोशन की प्रक्रिया लटकी हुई है। शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी के द्वारा आज ली गई बैठक को लेकर कहना है कि एलटी से प्रवक्ता पदों पर प्रमोशन को लेकर विधिक राय ली जाएगी जिसके बाद शासन को रिपार्ट भेजी जाएगी। वही राजकीय शिक्षक संघ एससीआरटी शाखा के अध्यक्ष अंकित जोशी का कहना है कि जो भी सुझाव शिक्षकों के प्रमोशन को लेकर थे उनसे शिक्षा महानिदेशक को अवगत करा दिया गया है। कैसे शिक्षकों की प्रमोशन की अड़चन को दूर किया जा सकता है विस्तार से इस को लेकर बैठक में भी चर्चा हुई है। ऐसे में शिक्षकों को उम्मीद है कि जल्द ही प्रमोशन की अड़चन दूर होगी और शिक्षकों को प्रमोशन का लाभ मिलेगा। विभाग को तत्काल वरिष्ठता का निर्धारण कर पदोन्नति करनी चाहिए ।