Apnu Uttarakhand

आपदा मंत्री ने किया आपदा कंट्रोल रूम का निरीक्षण,कंट्रोल रूम इंचार्ज न होने पर लगाई फटकार

देहरादून। उत्तराखंड मौसम विभाग ने प्रदेश में 3 दिन भारी बारिश को लेकर अलर्ट जहां जारी किया है,वही सरकार ने भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए सभी जिला अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दे दिए,वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ आपदा मंत्री धन सिंह रावत भी मौसम विभाग के अलर्ट के बाद अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए नजर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जहां आज आपदा विभाग की बैठक इस दौरान की है, वही आपदा मंत्री धन सिंह रावत ने सचिवालय पहुंचकर आपदा कंट्रोल रूम का निरीक्षण भी किया है, हालांकि लगता है कि उत्तराखंड का आपदा विभाग मौसम विभाग के अलर्ट को लेकर अभी तक गंभीर नजर नहीं आ रहा था, क्योंकि मौसम विभाग के द्वारा 2013 जैसी आपदा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है, फिर भी आपदा विभाग के कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारी रेड अलर्ट को लेकर भी गंभीर नजर नहीं आए,रेड अलर्ट के बावजूद आपदा विभाग के कर्मचारी रविवार की छुट्टी मनाते हुए नजर आए जिसे देख आपदा मंत्री धन सिंह रावत का पारा चढ़ गया,आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे धन सिंह रावत ने आपदा कंट्रोल रूम इंचार्ज के कंट्रोल रूम में न होने को लेकर अपनी भड़ास आपदा सचिव मुरुगेशन पर निकाली और उन्होंने आपदा कंट्रोल रूम इंचार्ज ना होने को लेकर फटकार भी लगाई। आपदा कंट्रोल रूम का हाल यह है की आपदा कंट्रोल रूम में टीवी का केबल कनेक्शन कटा हुआ है लेकिन आपदा विभाग के अधिकारी केबल कनेक्शन तक जोड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे। इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आखिर आपदा विभाग किस तरीके से काम कर रहा है जो एक केबल कनेक्शन को नहीं जोड़ पा रहा है।

Exit mobile version