उत्तराखंड में आफत की बारिश,सड़क बन्द होने की वजह से 5 घण्टे से विधायक फंसे,विधानसभा क्षेत्र के लिए हुए थे रवाना
देहरादून। उत्तराखंड में जहां पिछले कई घंटों से लगातार बारिश हो रही है वहीं प्रदेश में कई जगह बादल फटने की घटनाएं भी सामने आई है, जबकि कई सड़क मार्ग भी लैंडस्लाइड आने से बंद हो गए। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग भी कई जगहों पर लैंडस्लाइड आने से बंद है। ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने की वजह से देवप्रयाग से भाजपा विधायक विनोद कंडारी पिछले 5 घंटे से ऋषिकेश शिवपुरी के बीच फंसे हैं। देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी का कहना है कि उनके क्षेत्र में दो जगह बारिश से नुकसान की खबर आई है डागर पट्टी में जहां एक मकान मलबा आने से दबा हुआ है तो वहीं लूस तू क्षेत्र में बादल फटने से कई खेत कट गए हैं तो वही एक पुल भी बह गया है। जैसे ही सुबह होने इसकी खबर मिली वह अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए देहरादून से रवाना हुए लेकिन शिवपुरी और ऋषिकेश के बीच वह सड़क बंद होने की वजह से फंसे पड़े। उनकी कोशिश है कि जैसी ही सड़क खुलेगी वह आपदा प्रभावित क्षेत्र में पहुंचेंगे।