उत्तराखंड से बड़ी खबर

उत्तराखंड कैबिनेट बैठक में 52 फैसलों पर चर्चा,बजट सत्र को मंजूरी,3 साल बाद सर्किल रेट में बदलाव,मंत्रियों के लिए महंगी गाड़ी खरीदने को मंजूरी

देहरादून। उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक खत्म

52 फैसलों कैबिनेट में हुई चर्चा

रेरा में ढांचा में किया गया बदलाव, 31 पद हुए सृजित

ऋषिकेश एम्स की ब्रांच उधमसिंह नगर में बनाएं जाने पर एक किलोमीटर के दायरे पर निर्माण कार्यों में 3 महीने तक रोक 

नई खेल नीति के तहत खेल विकास निधि बनाए जाने पर मुहर,खिलाड़ियों के लिए पैंसों होगा निधि से खर्च

स्टार्टप नीति 2023 को मंजूरी

Msme के तहत निजी क्षेत्रों में औद्योगिक संस्थानों की स्थापना की जाएगी

देहरादून के सहसपुर में बनेगा कौशल विकास प्रशिक्षण का हब बनाने का निर्णय।

कारागार बंदी संवर्ग अपॉइंटमेंट अथॉरिटी अब आईजी गढ़वाल और आईजी कुमाऊं की होगी

सिविल कोर्ट परिसर खटीमा में चेम्बर के लिए 90 के लिए जमीन दी जाएगी

सिंगल यूज प्लास्टिक के भारत सरकार की पॉलसी का अपनाया, कुछ छोटे बदलाव किए गए

आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय की प्रिंसिपल के रिटायरमेंट की उम्र 60 से 65 साल किया गया

सांकेतिक सरकारी विकास योजना के तहत गंगा डेरी योजना तहत 2 गाय ली जा सकेंगी,5 गायों की जगह 2 गाय से शुरू कर सकते है योजन का लाभ

दिव्यांग बच्चों के लिए घर पर शिक्षक की नियुक्ति को मंजूरी

अर्थ एवं सांख्यिकी विभाग के अपर निदेशक का नया पद सृजित किया गया

मेट्रो नियो योजना के लिए विभाग की जमीन की आवश्यकता के लिए 1 में 99 साल की लीज पर दी जाएगी

उत्तराखंड परिवहन निगम के द्वारा 100 नई बसों को खरीदने की मंजूरी

बसों के खरीदने पर ब्याज राज्य सरकार देगी

रंवाई जौनपुर जन कल्याण समिति को निशुल्क भूमि दिए जाने पर फैसला

कृषि एवं कृषि कल्याण विभाग के तहत स्टेड मिलेट मिशन को मंजूरी

मिड डे मील योजना के तहत 40 सप्ताह तक दिया जाएगा मंडवा और झंगोरा

अंतोदय कार्ड धारकों को भी 1 किलो मंडवा देगी सरकार

चार जिलों के राशन कार्ड धारकों को मिलेगा लाभ

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए फारेस्ट क्षेत्र में टूरजिम कई गतिविधियों में कमी आयी है,जिससे बढाने के लिए कमेटी का किया गया गठन, मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनी कमेटी

ग्राम्य विकास विभाग के तहत छोटे उत्पादकों के प्रॉडक्ट को बढ़ाव देने के लिए राज्य स्तरीय समिति का किया गठन

हरिद्वार में prt सिस्टम के अनुमोदन को मंजूरी

राजस्व विभाग में कंप्यूटरीकृत को मंजूरी

Msme के तहत 200 करोड़ से ज्यादा और 500 रोजगार देने वाले उद्यमियों को सरकार प्रोत्साहित करेगी

सितारगंज चीनी मिल को लीज पर पीपीपी मोड़ पर जाने का फैसला, 30 सालों के लिए लीज पर दिए जाने का निर्णय

पीएम पोषण योजना के तहत सप्ताह में 1 दिन मिलने वाले फोरिफाइड दूध को सप्ताह में 2 दिन दिए जाने पर फैसला

वित्त विभाग के तहत सर्किल रेट का 3 साल बाद रिविजन हुआ, 2 साल कोविड की वजह से नहीं हो पाया था सर्किल रेट तय, कुछ छेत्रों में सर्किट रेट कम किया गया है तो ज्यादातर क्षेत्रो में सर्किल रेट में हुए बढोत्तरी,नोटिफिकेशन के बाद से होंगे रेट तय

परिवहन विभाग की नियमावली में संशोधन,मंत्रियों के लिए खरीदी जाने वाली गाड़ी के लिए नियमावली में संशोधन, संशोधन के तहत गाड़ी खरीदने के लिए बढ़ाई गई राशि

कौशल विकास विभाग के तहत आईटीआई में डोमेन एक्सपर्ट का हायर करने पर मंजूरी, जिन ट्रेडों के शिक्षक नहीं हो पाते हैं उपलब्ध उनकी एक्सपर्ट के जाएंगे हायर

नकल विरोधी कानून को कैबिनेट ने दी अनौपचारिक मंजूरी, अब विधानसभा सत्र में लाया जाएगा नकल विरोधी कानून विधेयक

उत्तराखंड में एसडीएम की खाली पदों के तहत 26 नए पदों को मंजूरी

जोशीमठ में आपदा को देखते हुए,कई निर्णयों पर मंजूरी

भवन की दर cpwd के तहत निर्धारित,

व्यवसायिक भवनों में दरें वहीं रहेंगी,स्लैब बनाया जाएगा

जमीन के बदले जमीन के मुवावजे की दर अगली कैबिनेट बैठक में तय होगी

पहले विकल्प के तहत आवासीय भवनों के तहत आवास के बदले आवास

बेसिल कम्पनी को उत्तराखंड में भी काम करने को मंजूरी
गढ़वाल मंडल विकास निगम और कुमाऊं मंडल विकास निगम के विलय को मंजूरी

3 महीने के भीतर पर्यटन विभाग देगा रिपार्ट

उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र को कैबिनेट ने दी मंजूरी

13 मार्च से लेकर 18 मार्च तक गैरसैंण में आयोजित होगा सत्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!