उत्तराखंड भाजपा में नहीं थम रहा हैं असन्तोष, विधायक से आहत मण्डल अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा
देहरादून। उत्तराखंड भाजपा में घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आता जा रहा है विधायकों के खिलाफ खुलकर कार्यकर्ताओं में रोष देखने को मिल रहा है,रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ और कार्यकर्ताओं के बीच हुई भिड़ंत कि मामले की जांच जहां अभी शुरू हुई है वही धर्मपुर विधानसभा में भी भाजपा विधायक विनोद चमोली से आहत होकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मंडल अध्यक्ष पूनम मंगाई ने अपना इस्तीफा महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट को सौंप दिया। भाजपा विधायक विनोद चमोली और मंडल अध्यक्ष पूनम मंगाई के बीच लंबे समय से तनातनी चल रही थी, जिस से आहत होकर आज पूनम मंगाई ने अपना इस्तीफा महानगर अध्यक्ष को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि मंडल अध्यक्ष पूनम मंगाई के साथ मंडल उपाध्यक्ष और महामंत्री ने भी अपना इस्तीफा सौंप दिया है। बीजेपी मंडल की आज बैठक हुई जिसमें विधायक विनोद चमोली और मंडल अध्यक्ष के बीच तीखी बहस भी देखने को मिली जिसके बाद मंडल अध्यक्ष पूनम मंगाई ने अपना इस्तीफा पार्टी को सौंप दिया है।