Uncategorized

ईगास की छुट्टी को लेकर शंसय करें दूर,कई और दिन भी हैं अवकाश घोषित

देहरादून। उत्तराखंड में ईगास बग्वाल के पर्व को बड़े धूमधाम से माने की परम्परा कुछ सालों से शुरू हो गयी है,वही उत्तराखंड सरकार के द्वारा अब जो छुट्टियों को लेकर कैलेंडर वर्ष घोषित होता है उसमें ईगास बग्वाल के पर्व की छुट्टी सरकार के द्वारा घोषित की है, जिसके तहत इस साल 23 नवंबर यानि की कल  इगास बग्वाल की छुट्टी घोषित की गई है,जिसके तहत स्कूलों में भी अवकाश घोषित किया गया है। 24 नवंबर को भी गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस के तहत अवकाश घोषित किया गया है,तो वहीं 27 नवंबर को गुरु नानक जयंती के अवसर पर भी अवकाश घोषित किया गया है। ईगास बग्वाल के पर्व की छुट्टी को लेकर कुछ लोगों में शंसय है कि आखिरकार इस बार सरकार के द्वारा आदेश जारी क्यों नहीं किया गया,लेकिन हम आपको बता दें कि सरकार के द्वारा पहले ही जो छुट्टियों का कैलेंडर वर्ष घोषित किया जाता है, उसमें ईगास बग्वाल के पर्व की छुट्टी घोषित की गई है, इसलिए अलग से आदेश जारी नहीं किया गया है। यानी कि कल ईगास बग्वाल के पर्व पर छुट्टी घोषित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!