Apnu Uttarakhand

विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान,अल्मोड़ा के निदेशक डॉ. लक्ष्मी कान्त सम्मानित,उत्तराखंड रत्न अवार्ड से सम्मानित

देहरादून। प्रबुद्धजनों की अखिल भारतीय सम्मेलन 45वीं वार्षिक बैठक में भाकृअनुप-विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा के निदेशक डॉ. लक्ष्मी कान्त को उत्तराखण्ड रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कुल तेरह हस्तियों को सम्मानित किया गया। जिसमें उत्तराखण्ड रत्न, उत्तर प्रदेश रत्न,तमिलनाडु रत्न, केरला रत्न,राष्ट्रीय रत्न व एनसीआर रत्न से सम्मानित किया गया। संस्थान के निदेशक डॉ. लक्ष्मी कान्त ने इस उपलब्धि को संस्थान के प्रत्येक कार्मिक की उपलब्धि बताया है। इस अवसर पर हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश एवं उत्तराखण्ड विधि आयोग के अध्यक्ष जस्टिस राजेश टण्डन, कान्फ्रेंस के वाईस प्रेसीडेंट एवं हील्स वैलनेस के अध्यक्ष डॉ. एस. फारूकी, डॉ. पी. एल. गौतम, भूतपूर्व अध्यक्ष, पौध किस्म और कृषक अधिकार संरक्षण प्राधिकरण, राष्ट्रीय जैव विविधता प्राधिकरण, विनय कुमार रूहेल्ला, खजान दास विधायक, डॉ. हेम चन्द्र कुलपति, हेमवती नन्दन बहुगुणा मेडिकल विश्वविद्यालय, डॉ. अर्चना जैन सदस्य, नीति आयोग, पद्म श्री डॉ. वी. के. संजय समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।

Exit mobile version