Apnu Uttarakhand

खाने की डिलीवरी के साथ-साथ नशे की तस्करी,एसएसपी ने किया खुलासा

देहरादून। ऑनलाइन फूड का कारोबार करने वाली जोमैटो और स्विगी में खाने की डिलीवरी के साथ-साथ नशे की तस्करी भी की जा रही थी, जिसका खुलासा देहरादून पुलिस ने किया है। देहरादून की थाना क्लेमेंट टाउन पुलिस ने नशे का कारोबार करने वाले तीन ऐसे आरोपियों को पकड़ा है जो स्विगी और जोमैटो की डिलीवरी के साथ-साथ स्मैक बेचने का काम करते थे। देहरादून पुलिस के हत्थे चढ़े इन तीनों नशे के सौदागरों ने नशे का कारोबार करके महंगे फोन कई गाड़ियां और संपत्ति भी अर्जित की थी। पुलिस ने इन अपराधियों के पास से 7 लाख रुपए की स्मैक के साथ करीब तीन लाख 50 हजार नकद एक लग्जरी मोटरसाइकिल के साथ चार मोटरसाइकिल और एक अल्टो कार को भी बरामद किया है इसके अलावा पुलिस को इन अभियुक्तों में से एक अभियुक्त के नाम 25 लाख रुपए की संपत्ति का भी पता लगा है देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने इस पूरे गिरोह का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार का नगद पुरस्कार देने की घोषणा भी की है। 

Exit mobile version