कोरोना की वजह से उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा संम्पन कराने के लिए बजट की आयी कमी,रामनगर बोर्ड ने सरकार से मांगा बजट
देहरादून। उत्तराखंड में जैसे-जैसे कोरोनावायरस के मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है,उत्तराखंड की बोर्ड परीक्षाओं को कराए जाने को लेकर भी चिंताए बढ़ती जा रही है कि आखिर कैसे उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं इस महामारी के बीच संपन्न कराए जाएंगे। हालांकि शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम का कहना है कि 3 दिन के भीतर परीक्षाएं संपन्न कराए जाएंगी। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ परीक्षा केंद्रों को पूरी तरीके से सैनिटाइजर कराए जाने और थर्मल स्क्रीनिंग के साथ ही सभी परीक्षार्थियों को मास्क पहनाकर ही परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। हालांकि उत्तराखंड बोर्ड ने इन व्यवस्थाओं के लिए बजट की मांग सरकार से की है शिक्षा सचिव का कहना है कि आपदा मद से सभी जिलाधिकारियों को बजट मुहैया करायां जाएगा जिसके बाद ही परीक्षा संपन्न कराए जाएंगे। कुल मिलाकर उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा सम्मपन कराने के लिए रामनगर बोर्ड को अब बोर्ड परीक्षा केंद्रों का सैनेटाइज कराने,थर्मल स्क्रीनिंग मशीन खरीदने के साथ परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों के हाथ सैनेटाइज करने के लिए भी बजट की जरूरत है। जिसकी मांग बोर्ड ने सरकार के समक्ष रखी दी है।
मानसून से पहले परीक्षा सम्मपन कराने पर चल रहा है मंथन
उत्तराखंड में जिस तेजी से कोराना पाॅजिटिव के मामले सामने आ रहे है उससे देखते हुए उत्तराखंड बोर्ड की बची हुई परीक्षाओं को सम्मपन करना किसी चुनौति से कम नहीं है। लेकिन चुनौति इसलिए भी बड़ी है क्योंकि परीक्षाएं बोर्ड मानसून आने से पहले ही सम्मपन कराना चाहता है क्योंकि मानसून आने के बाद बोर्ड परीक्षाएं सम्मपन कराना बेहत कठिन होगा क्योंकि बारिश के मौसम में पहाड़ में परीक्षा कराना कोई आसान रहा नहीं है। ऐसे में परीक्षा सम्मपन कराने के लिए पहले बोर्ड को बजट जारी होगा हैा व्यवस्थाएं दुरूस्थ होने के बाद ही परीक्षा कराई जाएंगी।