Apnu Uttarakhand

उपनल में खुले रोजगार के द्वारा तो मिला कई सौ लोगों को रोजगार,पंजीकरण के लिए बढ़ रही है तादाद

देहरादून। उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार जहां युवाओं को रोजगार देने के लिए हर स्तर पर प्रयास कर रही है वहीं उपनल के माध्यम से युवाओं को रोजगार देने की मुहिम भी त्रिवेंद्र सरकार की सफल होती हुई दिखाई दे रही है। जी हां त्रिवेंद्र सरकार ने कोविड महामारी के बाद उपनल में रोजागर के द्धारा सभी के लिए खोलने का निर्णय लिया था,जिसका असर ये है कि कोविड – 19 की बाद जहां देश में हर स्तर पर रोजगार लोगों को छीना है,वहीं त्रिवेंद्र सरकार की कोशिशों से उपनल के माध्यम से 550 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिला है। उपनल के एमडी पीपीएस पहवा का कहना है कि सरकार ने निर्णय लिया कि उपनल के माध्यम से उन पदों को अन्य बेरोजगार युवाओं के माध्यम से भरा जाएं जिन पदों पर पूर्व सौनिक या उनके बच्चे नहीं मिलते है। सरकार के द्धारा कोविड महामारी के बाद लिए गए निर्णय के तहत 550 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिला है,वहीं फरवरी माह तक केवल उपनल में पूर्व सैनिक और उनके बच्चों के द्धारा रोजगार के पंजिकरण का आंकणा 5000 था वह अन्य लोगों लिए भी खोले जाने के बाद 41700 तक पहुंच गया है।

Exit mobile version