प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती के विरोध के चलते आज छात्रों की पढ़ाई हुई बाधित,शिक्षकों ने अपनी चॉक को किया डाउन,शिक्षक दिवस भी न मनाने का लिया निर्णय
देहरादून। 02 सितम्बर 2024 को राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड के अध्यक्ष राम सिंह चौहान, व महामंत्री रमेश पैन्यूली द्वारा जारी पत्र के अनुपालन में *प्रधानाचार्य सीमित भर्ती निरस्त करने एवं सभी स्तरों की पदोन्नति* की मांग को लेकर राजकीय शिक्षक संघ देहरादून के अंतर्गत जनपद देहरादून की 171 विद्यालय शाखाओं में कुल 1737 शिक्षक सदस्यों ने चॉक डाउन कर शिक्षण कार्य पूर्णतः बंद किया गया।
जनपद अध्यक्ष कुलदीप सिंह कंडारी एवं जनपद मंत्री अर्जुन पंवार के द्वारा बताया गया कि देहरादून में उनके नेतृत्व में समस्त विकासखण्ड के विद्यालयों में 100 प्रतिशत चाक डाउन कर शिक्षण कार्य का विरोध किया गया। जनपद में चॉक डाउन आंदोलन में विकासखण्ड चकराता से 33 विद्यालय के 250 सदस्य, कालसी से 31 विद्यालयो के 310 सदस्य, विकासनगर से 23 विद्यालयों के 212 सदस्य, सहसपुर से 18 विद्यालयों के 160 सदस्य, रायपुर से 35 विद्यालय एवं शाखाओं के 455 सदस्य, डोईवाला से 29 विद्यालयों के 350 सदस्यों ने पूर्णतः शिक्षण कार्य का विरोध कर चॉक डाउन किया गया।
जिलामंत्री देहरादून अर्जुन पंवार द्वारा बताया गया कि आगामी 05 सितम्बर को शिक्षक दिवस न मानने का निर्णय लिया गया है, साथ ही किसी भी प्रकार के शिक्षक सम्मान कार्यक्रम में भाग न लेने की अपील की गई है। इसी क्रम में 06 सितम्बर को मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में हज़ारों शिक्षक धरना देकर शक्ति प्रदर्शन करेंगे। यह भी अवगत कराया कि फिलहाल हम शांति पूर्ण प्रदर्शन कर सरकार से गुहार लगा रहे है। यदि हमारी मांग फिर भी नकारी जायेगी तो शिक्षक सड़को पर उतरेंगे। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी विभाग, शासन व सरकार की होगी।