स्कूल में पढ़ाई के दौरान शिक्षकों को प्रधानाचार्य के पास जमा करना होगा फोन,आदेश हुआ जारी
देहरादून। ड्यूटी के दौरान कुछ शिक्षकों के मोबाइल फोन पर चैटिंग और गेम खेलने की शिकायत को हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने गंभीरता से लिया है, जिसको लेकर उन्होंने एक आदेश जारी किया जिसकी खूब चर्चा हो रही है। आदेश के तहत उन्होंने शिक्षकों को स्कूल में पढ़ाई कराने के दौरान फोन पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए है।
डीएम हरिद्वार का आदेश
विभिन्न जनप्रतिनिधियों एवं अभिभावकों के माध्यम से तथा प्रशासनिक अधिकारियों के औचक निरीक्षण में यह तथ्य संज्ञान में आया है कि जनपद के शासकीय / अर्द्धशासकीय विद्यालयों में शिक्षकगण अपने मूल कार्यभार (शिक्षण कार्य) के दौरान मोबाईल में सोशल मीडिया एवं वार्तालाप तथा मोबाईल में गेम खेलने में व्यस्त रहते है। यह एक गम्भीर स्थिति है, जो छात्र-छात्राओं के भविष्य एवं शैक्षणिक गुणवत्ता के विपरीत है।
अतः सम्यक विचारोपरान्त निम्नलिखित निर्देश पारित किये जाते है: स्कूल संचालन अवधि में सभी शिक्षक अपना मोबाईल प्रधानाचार्य / प्रधानाध्यापक को उपलब्ध करायेगें। किसी आकस्मिकता की स्थिति यथा किसी परिजन के बीमार होने या चिकित्सकीय आकस्मिकता की स्थिति में सम्बन्धित प्रधानाचार्य / प्रधानाध्यापक सम्बन्धित शिक्षक को उक्त अवसर हेतु स्कूल संचालन अवधि में मोबाईल उपयोग की अनुमति प्रदान करेगें। 1
2 प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों निरीक्षण के समय यदि किसी शिक्षक के पास मोबाईल पाया जाता है अथवा कोई शिक्षक मोबाईल पर बात करते. गेम्स खेलते या सोशल मीडिया पर संलिप्त होना पाया जाता है तो सम्बन्धित शिक्षक के साथ-साथ सम्बन्धित प्रधानाचार्य / प्रधानाध्यापक का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए उनके विरुद्ध प्रशासनिक कार्यवाही की जायेगी।