आपदा प्रभावित क्षेत्र के दौरे के दौरान सीएम ने शिक्षक के तबादले के दिए निर्देश,जानिए क्या है पुरा मामला
देहरादून। उत्तरकाशी में आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भ्रमण के दौरान आपदा में मरे मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढंढास बांधाया। इस दौरान पीड़ित की मां अन्नपूर्णा देवी व ग्रामीणों ने पीड़ित देवानंद भट़ट जो पेशे से शिक्षक हैं। उनका स्थानांतरण चिन्यालीसौड़ सर्प से मांडो व जसपुर गांव में करने की मांग की। जिस पर सीएम धामी ने डीएम मयूर दीक्षित को तत्काल कार्यवाही कर स्थानांतरण करने के निर्देश दिए। वहीं इसके बाद सीएम कंकराड़ी गांव पहुंचे। जहां उन्होंने मृतक सुमन गुसांई के पिता गोकुल गुंसाई से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। परिवार में एक अकेला युवक को खोकर भावुक हो उठे परिजनों ने सीएम के समक्ष परिवार के लालन पालन के लिए रोजगार मुहैया कराने की मांग की। जिस पर सीएम ने सरकारी सेवा में लगाने का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री को देखकर भावुक हुई महिला
आपदा प्रभावित मांडों गांव पहुंचने पर मुख्यमंत्री को देखकर एक महिला रोने लगी और अपनी समस्याएं बताई। महिला नें मुख्यमंत्री से कहा कि उसका सब कुछ आपदा में बह गया। मकान में मलबा आया जो रहने लायक नहीं है। महिला की समस्या को देखकर मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देशत करते हुए शीघ्र ही उनकी समस्या का समाधान करने को कहा। वहीं मुख्यमंत्री ने महिला को हर संभव मदद देने की बात कही।