निदेशालय माध्यमिक शिक्षा उत्तराखण्ड में ई-ऑफिस प्रक्रिया का शुभारम्भ,भविष्य में कोई भी पत्रावली भौतिक रूप से नहीं होगी संचालित – मुकुल सती
देहरादून। निदेशालय माध्यमिक शिक्षा उत्तराखण्ड में ई-ऑफिस प्रक्रिया का शुभारम्भ वर्तमान में प्रचलित फाईल तंत्र से मैनुअल प्रोसेस को बदलकर इलेक्ट्रानिक फाईल पद्धति में परिवर्तित किया जा रहा है। जिससे उत्पादकता, गुणवत्ता एवं परिवर्तन काल में सुधार और पारदर्शिता में वृद्धि होगी । इस संबंध में निदेशालय माध्यमिक शिक्षा उत्तराखण्ड में कार्यरत समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को दिनांक 10 सितम्बर, 2024 को आई. टी. डी. ए. के विशेषज्ञों द्वारा ई-ऑफिस संबंधी प्रशिक्षण को अंतिम रूप दिया गया है तदोपरान्त निदेशालय माध्यमिक शिक्षा उत्तराखण्ड में दिनांक 11 सितम्बर, 2024 से ई-ऑफिस इलेक्ट्रानिक फाईल पद्धति से कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। डॉ0 मुकुल कुमार सती, अपर निदेशक, निदेशालय माध्यमिक शिक्षा उत्तराखण्ड द्वारा निर्देशित किया गया है कि भविष्य में कोई भी पत्रावली भौतिक रूप से संचालित नहीं की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान डॉ0 आनन्द भारद्वाज, संयुक्त निदेशक, मंजू भारती, उप निदेशक, पंकज शर्मा, उप निदेशक, रमेश तोमर, उप निदेशक के अतिरिक्त निदेशालय के समस्त अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे।