राजकीय शिक्षक संगठन के चुनाव पर लग सकता है ग्रहण,शिक्षा मंत्री बने रोड़ा
देहरादून। उत्तराखंड राजकीय शिक्षक संगठन के चुनाव पर ग्रहण लगता हुआ नजर आ रहा है,जी हां राजकीय शिक्षक संगठन ने ऐलान किया था कि फरवरी माह तक राजकीय शिक्षक संगठन का चुनाव करा लिया जाएगा लेकिन रात के शिक्षक संगठन के इस ऐलान में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने रोड़ा डाल दिया है,शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने छात्रों की पढ़ाई को लेकर गंभीर दिखाई दे रहे हैं, जिसको देखते हुए उन्होंने शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम को फिलहाल शिक्षकों के चुनाव पर रोक लगाते हुए पठन-पाठन पर शिक्षकों को ध्यान केंद्रीत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लंबे समय के बाद स्कूल खुल रहे हैं ऐसे में शिक्षकों के चुनाव के चलते छात्रों की पढ़ाई प्रभावित ना हो इसको लेकर शिक्षकों के चुनाव को फिलहाल टाला जाने ही बेहतर होगा जिससे छात्रों को लंबे समय के बाद बेहतर स्कूल का माहौल मिल सकेगा। शिक्षा मंत्री के इस निर्देश से है कि राजकीय शिक्षक संगठन का चुनाव फरवरी की वजह बोर्ड परीक्षाओं को समाप्त करने के बाद ही हो सकते हैं।