शिक्षा मंत्री के गृह जनपद में काम नहीं करना चाहते है शिक्षा विभाग के अधिकारी,ट्रांसफर होने के बाद भी नहीं कर रहे है ज्वाइन,क्या धन सिंह रावत लेंगे संज्ञान
देहरादून। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के गृह जनपद में शिक्षा विभाग में जिन अधिकारियों के तबादले हुए हैं, उनमें कई अधिकारी शिक्षा मंत्री के गृह जनपद में जिम्मेदारी निभाने से बच रहे हैं। जिससे ऐसी अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं,जिनका ट्रांसफर शिक्षा मंत्री के गृह जनपद में हुआ,वह क्या शिक्षा मंत्री के गृह जनपद में काम नहीं करना चाहते हैं। और शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ऐसी अधिकारियों पर क्यों खामोश है इस पर भी सवाल उठते हैं जिला शिक्षा बेसिक अधिकारी के पद पर एसपी सिंह का ट्रांसफर करीब 1 महीने पहले पौड़ी में हुआ था लेकिन उन्होंने आज तक पदभार ग्रहण नहीं किया जबकि तबादला आदेश में स्पष्ट उल्लेख था कि 7 दिन के भीतर ज्वाइन करना होगा। बताया जा रहा है कि एसपी सिंह वर्तमान में अपनी सेवाएं एससीईआरटी निदेशालय देहरादून में दे रहे हैं,इसलिए वह पौड़ी जनपद में नहीं जाना चाहते हैं। वही थलीसैंण में उप शिक्षा अधिकारी के पद पर बृजपाल सिंह राठौर का तबादला स्टाफ ऑफिसर प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय देहरादून से हुआ था वह भी देहरादून छोड़कर शिक्षा मंत्री के गृह जनपद में जाने को तैयार नहीं है। अब जिन अधिकारियों का तबादला शिक्षा मंत्री के गृह जनपद में हुआ है और वह देहरादून छोड़ने को तैयार नहीं है तो ऐसे में देखना यही होगा कि आखिरकार शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत इस तरीके से इस मामले का संज्ञान लेते हैं और ऐसे अधिकारियों की क्लास भी लेते हैं या फिर उन्हें उनकी इच्छा के अनुसार काम शिक्षा विभाग में ही उनके मनमाफिक जगह पर करने देते हैं।