शिक्षा विभाग ने अर्धवार्षिक परीक्षा के कार्यक्रम में किया संशोधित,लेकिन कर दी एक बड़ी गलती
देहरादून। उत्तराखंड शिक्षा विभाग के द्वारा माध्यमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के परीक्षा कार्यक्रम को संशोधित कर दिया गया है। संशोधित कार्यक्रम के तहत दीपावली के चलते परीक्षा के कार्यक्रम में बदलाव देखने को मिला है। शिक्षक संगठनों के दबाव के चलते बताया जा रहा है कि शिक्षा विभाग ने अर्धवार्षिक परीक्षा के कार्यक्रम में बदलाव किया है। लेकिन परीक्षा कार्यक्रम को लेकर जो संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है,उसमें एक बड़ी गलती भी नजर आ रही है, जिसकी ओर किसी का ध्यान नहीं है, जी हां आप समझ रहे होंगे कि क्या गलती संशोधित कार्यक्रम को लेकर हुई है। लेकिन यह गलती 1 नवंबर से लेकर 4 नवंबर तक के बीच कोई परीक्षा आयोजित नहीं की गई है, जिसका हवाला यह दिया गया है कि 1 नवंबर से लेकर 4 नवंबर तक राज्य विज्ञान महोत्सव के चलते परीक्षाएं आयोजित नहीं होंगी, लेकिन इसी में बड़ी चूक और बड़ी गलती कार्यक्रम में हुई है,क्योंकि शिक्षा विभाग के द्वारा जो संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है,उसमें एक नवंबर से 4 नवंबर को दरअसल 1 अक्टूबर से लेकर 4 अक्टूबर दर्शाया गया है,जो कि ऐसा प्रतीत होता है कि शिक्षा विभाग जब संशोधित कार्यक्रम को जारी करने में भारी दबाव के बीच कार्यक्रम तय कर रहा था,तो वह 1 महीने पीछे चले गया । क्योंकि 1 अक्टूबर से 4 अक्टूबर तो बीत चुका है,और अब शिक्षा विभाग 1 अक्टूबर से 4 अक्टूबर तक विज्ञान महोत्सव दर्शा रहा है,जो कि 1 नवंबर से 4 नवंबर के बीच होना है। कई शिक्षकों के बीच यह चर्चा का विषय भी है कि यदि किसी प्रश्न पत्र को तैयार करने में या किसी तरह की की कोई गलती शिक्षकों से होती है तो उसके लिए जांच बिठाई जाती हैं, लेकिन शिक्षा निदेशालय से जहां से आदेश जारी हुआ है वहां से यह गलती हुई है तो क्या इसकी भी जांच कराई जाएगी।